न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: रांची मंडल के आरपीएफ मंडल सुरक्षा आयुक्त, पवन कुमार के निर्देश पर स्टेशनों और ट्रेनों में शराब की तस्करी के खिलाफ लगातार अभियान जारी है. आज 04 अप्रैल को रांची रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ पोस्ट रांची और फ्लाइंग टीम रांची द्वारा चलाए गए अभियान सतर्क के तहत एक व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में खड़ा पाकर उसे घेर लिया गया. इस दौरान, जब उसकी तलाशी ली गई, तो उसके बैग से कुल 16 बोतलें रॉयल स्टैग (डीलक्स व्हिस्की) बरामद की गईं जिसकी कीमत 11,800 रुपये आंकी गयी.
बरामद शराब की बोतलें एक काले रंग के बैग और एक गुलाबी रंग के बैग से मिलीं. आरोपी की पहचान विशाल कुमार, उम्र लगभग 24 वर्ष, पिता- अशोक सिंह, निवासी- जोहार नगर, थाना- फुसरो, जिला- बोकारो (झारखंड) के रूप में की गई. आरोपी ने पूछताछ में अपनी गलती कबूल की और बताया कि वह बिना किसी वैध दस्तावेज के शराब की बोतलें लेकर जा रहा था. उक्त आरोपी और जब्त किए गए शराब की बोतलों को कानूनी कार्रवाई के लिए शराब विभाग के हवाले किया गया है. जांच टीम में निरीक्षक शिशुपाल कुमार , उपनिरीक्षक कमल दास, स्टाफ अरुण कुमार, नितेश कुमार, आर.के. सिंह और प्रदीप कुमार थे.