संतोष कुमार/न्यूज़11 भारत
चांडिल/डेस्क:- चांडिल प्रखंड स्तिथ एमबीएनएस ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन (बीएड कॉलेज) परिसर में बुधवार को प्रकृति पर्व सरहुल उत्सव धूमधाम से मनाया गया. प्रशिक्षुओं ने पारंपरिक परिधानों में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उत्सव का शुभारंभ कर मादर की थाप से खूब थिरके. जहाँ प्रशिक्षुओं ने पारंपरिक गीत, संगीत और नृत्य भी प्रस्तुत किए. संथान के निदेशक अनुपमा सिंह ने कहा कि सरहुल प्रकृति की प्रमुख पर्व है. और प्रकृति की पूजा होती है. आज हमारे कॉलेज में भी सरहुल मानया गया . इस मौके पर उन्होंने सभी को सरहुल की सुभकामना दिए और कॉलेज के प्रशिक्षुओं को हमेशा प्रकृति से जुड़के रहने के लिए कहा. बतादे की सरहुल में खास तौर पर साल वृक्ष की पूजा की जाती है जो प्रकृति में निहित है और सूर्य और पृथ्वी के प्रतीकात्मक मिलन का जश्न मनाता है. यह पर्यावरण में पेड़ों के महत्व को दर्शाता है.इस कार्यक्रम में एमबीएनएस संस्थान ऑफ एजुकेशन के अध्यक्ष विवेक कुमारसिंह, निदेशक अनुपा सिंह, एंव सहायक शिक्षक दिपिका भारती,भवातरन भकत, मधु सुधन महतो,मिली कुमारी,पिंकी सिंह एंव कर्मचारियों और छात्रों ने भाग लिया.