झारखंड » रांचीPosted at: मार्च 31, 2025 हरमू देशावली में सरहुल पूजा का उल्लास, घड़े में रखे जलस्तर से की जाएगी भविष्यवाणी
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: हरमू देशावली में सरना धर्मावलामी का साबसे पवित्र पर्व सरहुल पूरे श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जा रहा हैं. पाहन (पुजारी) की अगुवाई में पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ पूजा-अर्चना की जा रही हैं. बड़ी संख्या में श्रद्धालु इस पावन अनुष्ठान में शामिल होकर धरती मां से खुशहाली और समृद्धि की कामना कर रहे हैं. सरहुल पूजा के दौरान पारंपरिक मान्यता के अनुसार एक विशेष घड़ा पानी से भरा होता हैं. पूजा के बाद इस घड़े के जलस्तर को देखकर भविष्यवाणी की जाती हैं. इस दौरान कल एक भव्य सरहुल शोभायात्रा निकाली जाएगी.