झारखंड » सिमडेगाPosted at: अक्तूबर 29, 2024 स्कूटी और यात्री बस में हुई टक्कर, चुनावी ट्रेनिंग करने जा रही तीन छात्रा घायल
न्यूज़11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: सिमडेगा केरसई थाना क्षेत्र के चौराटांड़ के पास स्कूटी और यात्री बस में टक्कर हुई. जिसमें चुनावी ट्रेनिंग के लिए जा रही अगस्तुस हाई स्कूल की तीन छात्रा घायल हो गई.
बताया गया कि अगस्तुस हाई स्कूल की तीन छात्रा ब्यूटी, तमन्ना और प्रिया आज स्कूल के आदेश पर चुनावी ट्रेनिंग लेने के लिए स्कूटी से बासेन की तरफ जा रही थी. इसी दौरान छत्तीसगढ़ से आती हुई गणेश नामक यात्री बस से वे लोग टकरा गई. घटना में तीनों छात्रा घायल हो गई.बताया गया कि तीनों छात्राएं चुनाव कार्य के लिए वालंटियर बनाई गई हैं और चुनाव का ट्रेनिंग लेने बासेन जा रही थीं. घटना के बाद तीनों घायल छात्रा को सदर अस्पताल लाया गया. जहां ब्यूटी और तमन्ना की स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें प्राथमिक इलाज के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया.इस मामले में चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया है. झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि के निर्देश पर सभी घायलों का इलाज मेडिका अस्पताल में किया जाएगा.
यह भी पढ़े: हजारीबाग में रामनवमी महासमिति के पूर्व अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या,दो अपराधियों ने मारी तीन गोलियां