झारखंडPosted at: अक्तूबर 31, 2024 लोकल फूलों से महका सिमडेगा का दीपावली बाजार, जमकर हुई बिक्री
फूलों की खुशबु से सशक्त हो रही ग्रामीण महिलाएं
अशिस शास्त्री/न्यूज़11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: सिमडेगा में ग्रामीण महिलाओं के फूलों की खुशबु से महकती सशक्तिकरण का उदाहरण देखने को मिला. ग्रामीण स्तर पर फूलों की खेती से महिलाएं सशक्त हो रही है. शराब बेचना छोड फूलों की खेती से महिलाएं सशक्त हो रही. दीपावली पर जिलेवासियों का भी इन्हें सहयोग मिल रहा. कोलकता से आए फूल छोड़ लोकल फुल लोग ले रहें हैं. जिससे इन गरीबों के घरों में भी उम्मीद का एक दीया जला. सिमडेगा में सड़क किनारे दीपावली के अहले सुबह से हीं फूलों के माला और फूलों से बने तरह तरह के गुलदस्ते लेकर बेचती ये ग्रामीण महिलाएं कभी शराब बेचा करती थी लेकिन अब फुल बेच रही हैं. दीपावली पर लोग घरों, दुकानों को सजाने के लिए फूलों की खरीदारी करते हैं. बाजार में कोलकता से आए फुल माला भी उपलब्ध है लेकिन शहरवासी इन ग्रामीण महिलाओ से हीं फुल खरीद रहे हैं. जिससे इनकी दिवाली भी रोशन हो सके.
एक जमाना था जब यह ग्रामीण महिलाएं नशे का कारोबार किया करती थी. बाजारों में हडिया शराब बेचा करती थी लेकिन अब महिलाएं शराब के कारोबार छोड़ फूलों के कारोबार से जुड़कर खुद को सशक्त कर रही हैं. दीपावली पर फूलों के शानदार कारोबार देखते हुए ग्रामीण महिलाएं भी फूलों के कारोबार से खुश हैं. अब उन्हें फूलों के इस महक के साथ इज्जत भी मिल रहे हैं. जिन गांवों में महुआ शराब की दुर्गंध आती थी. उन गांवों में अब फूलों की खुशबु फैली हैं. जो ग्रामीण महिला सशक्तिकरण की बेहतर मिशाल पेश कर रही हैं.