न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची एसडीएम कोर्ट ने 2 मुखियाओं का निर्वाचन रद्द कर दिया है. एक मुखिया ओबीसी होने के बावजूद एसटी बनकर चुनाव लड़े थे, तो एक मुखिया अप्रवासी होने के तथ्य और साक्ष्य सामने आए हैं. नामकुम के बड़ाम पंचायत के मुखिया के निर्वाचन प्रक्रिया को रद्द किया गया. जाती छिपा रिजर्वेशन का फायदा उठाने को लेकर कार्रवाई की गई है.
कृष्ण लोहार ने कृष्ण लोहार रहने के बावजूद लोहरा जाती से खुद को रिप्रेजेंट किया था. लोहरा टाइटल एसटी-एससी, जबकि लोहार ओबीसी कैटेगरी में शामिल होते हैं. रांची एसडीएम कोर्ट ने ये आदेश जारी किया है. बता दें कि सिल्ली के विसरिया पंचायत के मुखिया की निर्वाचन प्रक्रिया को रद्द किया गया. मुखिया जितनी देवी अप्रवासी होने के बावजूद खुद को स्थानीय बताकर चुनाव लड़ा था. गणेश मांझी की पुत्री जितनी देवी बंगाल के पुरुलिया की निवासी है