न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: सुरक्षाबलों को प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादियों के खिलाफ चलाये जा रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. सुरक्षाबलों के द्वारा जराईकेला थाना क्षेत्र के वन क्षेत्र कुलपाबुरू के आस-पास जंगली और पहाड़ी क्षेत्र में नक्सलियों के पांच बंकर को ध्वस्त कर दिया है. बता दें कि, छोटानागरा और जराईकेला थाना क्षेत्र के जंगली और पहाड़ी क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ 4 अप्रैल 2025 से एक विशेष संयुक्त अभियान चलाया जा रहा है. जानकारी मिली है कि सारंडा जंगल क्षेत्र में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा (माओवादी) के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, अनल सिंह, असीम मंडल, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन, पिंटु लोहरा, चंदन लोहरा, अमित हांसदा उर्फ अपटन, जयकांत, रापा मुंडा अपने दस्ता सदस्यों के साथ सारंडा कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधि के लिए भ्रमणशील है. इसी को लेकर चाईबासा पुलिस, कोबरा झारखंड, जगुआर और सीआरपीएफ की टीम इलाके में सर्च अभियान चला रही है.