झारखंडPosted at: अप्रैल 05, 2025 जरूवाडीह में पचास वर्षीय महिला की शव मिलने से क्षेत्र में फैला सनसनी, जाँच में जुटीं बेंगाबाद पुलिस

मनीष मंडल/न्यूज 11 भारत
बेंगाबाद/डेस्क:- बेंगाबाद के जरूवाडीह गाँव समीप पचास वर्षीय महिला की शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है महिला को चाकु व पत्थर से कुचकर बड़ी बेरहमी से मारने की बात सामने आ रही है इस घटना से पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है वहीं पुलिस ने शव को अर्ध नग्न अवस्था में कब्जा में लिया है घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि शनिवार की शाम करीब चार बजे बेंगाबाद के जरूवाडीह पंचायत सचिवालय के पीछे लहुलुहान हालात में शव देखा गया जिसे देखने के लिए आस पड़ोस के लोगों की भीड़ में उमड़ पड़ी लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय मुखिया राजकुमार को दी मुखिया ने इसकी सूचना बेंगाबाद पुलिस को दी घटनास्थल पर पहुँची एसआई विजय मंडल ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह अस्पताल भेज दिया है और जांच पड़ताल में जुट गई है इधर परिजनों के द्वारा हत्या की आशंका जाता रहे हैं वहीं बेंगाबाद पुलिस ने कहा प्रथम दृष्टिया हत्या प्रतीत हो रहा है जांच पड़ताल की जा रही है मृतक की पहचान जरूवाडीह गाँव निवासी सलीम मियाँ के पचास वर्षीय पत्नी रुकसाना खातून के रूप में की गई है वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.