न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रिश्तों की मर्यादा को तार-तार कर दे ऐसा एक हैरान कर देने वाला मामला ग्वालियर के आदर्श कॉलोनी से सामने आया हैं. जहां एक बहू ने अपनी 70 साल की सास को बाल पकड़कर जमीन पर पटक दिया और फिर बेरहमी से पीटा. यही नहीं उसने अपने पिता और भाई को बुलाकर पति को भी जमकर पिटवाया. यह पूरी वारदात घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.
बहू की जिद! मां को वृद्धाश्रम भेजो नहीं तो
पीड़ित बेटे विशाल बन्ना ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी नीलिका लंबे समय से उस पर दबाव बना रही थी कि वह अपनी मां सरला बन्ना को घर से निकालकर वृद्धाश्रम मेविन छोड़ आए. लेकिन मां की तबीयत खराब होने के कारण वह इसके लिए तैयार नहीं था. इसी बात को लेकर कई बार घर में विवाद होता रहा. विशाल के मुताबिक, जिस दिन वह काम से लौटा, नीलिका ने अपने पिता और भाई को बुलाकर उस पर हमला करवा दिया. तभी 70 साल की मां बीच-बचाव करने आई तो नीलिका ने उन्हें भी बाल से खींचा और पूरी ताकत लगाकर पटक दिया. फिर सबने मिलकर दोनों मां-बेटे को जमकर पीटा.
पीड़ित सरला बन्ना ने बताया कि उनकी बहू रोज उन्हें घर निकालने की धमकी देती थी. उन्होंने कहा "मैं हार्ट पेशेंट हूं, फिर भी मुझे पीटा गया.मेरा बेटा मेरी चिंता करता है इसलिए उसे भी सजा दी जा रही हैं." विशाल और सरला बत्रा ने जब इंदरगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने की कोशिश की, तो वहां भी नीलिका के पिता और भाई ने उन्हें धमकी दी. इससे डरकर मां-बेटे पिछले कुछ दिनों से घर छोड़कर अलग-अलग जगहों पर रह रहे हैं. उन्होंने अब एसपी ऑफिस पहुंचकर सुरक्षा और न्याय की गुहार लगाई है.
जान से मारने की दी धमकी
विशाल बत्रा ने कहा "मेरे घर में घुसकर हमको मारा गया. मैं घर खाना खाने पहुंचा तो हमें घर में घुसकर बहुत मारा. एक साल से मुझे पत्नी परेशान कर रही हैं. मुझसे कह रही है कि मैं मां को घर से निकाल दूं. मैं अपनी मां को कहां छोड़कर आऊं. 70 साल की मेरी मां है. 10-15 लोग आए थे. बहुत मारपीट की. मां के साथ भी मारपीट की."
जब दोनों मां-बेटे ने इंदरगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने की कोशिश की तो नीलिका के पिता और भाई ने उन्हें धमकी दी. जिससे डरकर पिछले कुछ दिनों से मां-बेटे घर छोड़कर अलग-अलग जगहों पर रह रहे हैं.उन्होंने अब एसपी ऑफिस पहुंचकर सुरक्षा और न्याय की गुहार लगाई हैं.CSP रॉबिन जैन ने बताया कि मामले में FIR दर्ज कर ली गई हैं. घटना सीसीटीवी में कैद है, हम सारे साक्ष्य देख रहे हैं. जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.