न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- गाजियाबाद में क्रॉसिंग रिपब्लिक थानाक्षेत्र के खैराती नगर के एक घर के बाहर बड़ी दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है. यहां एक 10 साल की बच्ची को सड़क में गाड़ी से कुचल कर मौत कर दी गई है. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. पुलिस को पता चली तो पुलिस ने आरोपी को अपने हिरासत में ले लिया है. परिजनों के शिकायत के बाद चालक के प्रति आगामी कारर्वाई की जा रही है. बतादें कि खरौती नगर में गली नं 1 में रहने वाले रामभूल जोमेटो कंपनी में डिलिवरी ब्वायका काम करते थे औऱ उनकी 10 वर्षीय बच्ची कक्षा 2 में पढ़ाई करती थी. पड़ोंस में रहने वाला एक युवक इको गाड़ी चलाता है रविवार को वो गाड़ी लेकर आया था और 10 वर्षीय राधिका अपने घर के बाहर खेल रही थी गाड़ी बैक करने के क्रम में पीछे बच्ची आ गई जिसपर युवक ने गाड़ी चढ़ा दी. बच्ची गंभीर रुप से घायल हो गई थी. आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया पर हॉस्पीटल पहुंचते ही डॉक्टर ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया.
एसीपी सीटी ने बताया कि असप्ताल की मीमो देखने के बाद घटने के बारे में पता चला. फिर बच्ची का पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया.
जानकारी के अनुसारराधिका तीन भाई बहन में से सबसे छोटी बहन थी. स्कूल छुट्टी होने की वजह से वो घर के बाहर खेल रही थी. इसी क्रम में वो गाड़ी के अँदर आ गई, बच्ची के मौत के बाद परिजनो का रो रो कर बुरा हाल हो गया है. पूरे कॉलोनी में एक शोक का लहर सी फैल गई है. फिलहाल गाड़ी चालक को हिरासत में ले लिया है. पूछताछ में उसने कहा कि गाड़ी पीछे करते वक्त वो पीछे नहीं देख पाया था. फिलहाल चालक के खिलाफ पुलिस आगामी कार्रवाई कर रही है.