झारखंडPosted at: अक्तूबर 01, 2024 वापस लिया गया शशि प्रकाश सिंह का तबादला, बने रहेंगे प्राथमिक शिक्षा के निदेशकन्यूज 11 भारत रांची/डेस्क: निदेशक, प्राथमिक शिक्षा, झारखण्ड, राँची के पद पर पदस्थापित शशि प्रकाश सिंह जिन्हें, जामताड़ा का नया उपायुक्त बनाया गया है, उनके पदस्थापन को विलोपित किया गया है.