न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क :जबसे यह खबरें सुनने को आई हैं कि केंद्र सरकार देश का नाम अधिकारिक रुप से भारत करने वाली है. तबसे देश में इस पर घमासान मचा हुआ है. अब इसपर कांग्रेस सांसद शशि थरुर ने भी रिएक्ट किया है. शशि थरुर ने I.N.D.I.A गठबंधन के नाम का दूसरा विकल्प भी बताया है.
थरुर ने सुझाया वैकल्पिक नाम
शशि थरुर ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी अब नाम बदलने का खेल बंद कर दे. इस पर विपक्ष को उन्होनें भारत के नाम से I.N.D.I.A अलायंस का वैकल्पिक नाम भी सुझाया है. सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर उन्होनें लिखा, हम खुद को कह सकते हैं. शायद इस के बाद केंद्र सरकार नाम बदलने का यह खेल बंद कर दे. बता दें कि हाल हीं में विपक्ष ने अपने गठबंधन का नाम I.N.D.I.A रखा है.