न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: केंद्रीय कृषि मंत्री व झारखंड बीजेपी प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने पुलिस भर्ती शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान 12 अभ्यर्थियों की मौत को लेकर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि झारखंड के युवा झामुमो सरकार को कभी माफ नहीं करेंगे. चुनाव से पहले भाजपा झारखंड चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान रविवार को रांची पहुंचे. शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "हमारा लक्ष्य झारखंड को झामुमो के कुशासन से मुक्त कराना है. राज्य में चुनाव नजदीक आते ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 5 लाख नौकरियां देने का वादा किया था. पिछले दिनों आबकारी सिपाही भर्ती अभियान के दौरान युवाओं को बिना उचित व्यवस्था के 10 किलोमीटर दौड़ने के लिए मजबूर किया गया. इस तरह की 10 किलोमीटर की दौड़ कहीं नहीं होती. सिर्फ वोट बैंक की राजनीति और युवाओं को बरगलाने के लिए यह साजिश रची गई."
उन्होंने कहा कि इसी साजिश के चलते आबकारी सिपाही भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान 12 युवाओं की मौत हो गई. उन्होंने कहा, "12 युवाओं की मौत हो गई. यह कोई घटना नहीं, हत्या है. वोट बैंक की राजनीति के लिए ऐसा किया गया है और झारखंड के युवा झामुमो सरकार को कभी माफ नहीं करेंगे." इससे पहले झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने आबकारी कांस्टेबल की भर्ती के लिए शारीरिक परीक्षण के दौरान अभ्यर्थियों की मौत पर अपनी संवेदना व्यक्त की. उन्होंने पिछली सरकार द्वारा निर्धारित नियमों की तत्काल समीक्षा करने और भविष्य की भर्ती मुहिमों के लिए बदलाव के निर्देश दिए.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्होंने कहा, "जोहार दोस्तों, आबकारी कांस्टेबल की भर्ती के लिए दौड़ के दौरान प्रतिभागियों की असामयिक मृत्यु दुखद और हृदयविदारक है. पिछली सरकार द्वारा बनाए गए नियमों की तत्काल समीक्षा करने का निर्देश देते हुए उन्होंने भविष्य की सभी भर्ती मुहिमों के लिए नियमों में बदलाव करने के भी निर्देश दिए. झारखंड में इस साल के अंत में 81 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव होने हैं क्योंकि मौजूदा सरकार का कार्यकाल 2024 में समाप्त हो रहा है. भारत के चुनाव आयोग (ईसीआई) ने अभी तारीखों की घोषणा नहीं की है.