न्यूज11 भारत
हुसैनाबाद/डेस्क: नए वक्फ कानून के विरोध में सोमवार को हुसैनाबाद में काफी संख्या में लोगों ने मौन जुलूस निकाला. इमली मैदान से शुरू हुआ यह शांतिपूर्ण जुलूस अनुमंडल कार्यालय तक पहुंचा, जहां राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया. कार्यक्रम की शुरुआत तिलावत-ए-कुरान से हुई. प्रदर्शनकारियों ने तख्तियों पर कानून वापसी की मांग लिखी थी. विधायक संजय कुमार सिंह यादव ने कहा कि इंडिया गठबंधन सड़क से संसद तक इसका विरोध कर रहा है. जुलूस में विभिन्न राजनीतिक दलों और संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. एसडीओ गौरांग महतो को सौंपे गए ज्ञापन में कानून को वापस लेने की मांग की गई. सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल मुस्तैद रहा.
जुलूस में विधायक संजय कुमार सिंह यादव, सत्यनारायण सिंह, धनंजय तिवारी, शशि कुमार, एजाज हुसैन उर्फ छेदी, अब्बास अंसारी,अबू नसर सिद्दीकी, मसरूर अहमद, गयासुद्दीन सिद्दीकी, सैयद शरीक अहमद, इमरान खान समेत कई लोग शामिल थे. प्रदर्शन में शामिल अबू नसर सिद्दीकी ने बताया कि वह नए वक्फ कानून का शांतिपूर्ण तरीके से विरोध कर रहे है. यह हक उन्हें भारत के संविधान ने दिया है. केंद्र सरकार को इस कानून को वापस लेना होगा. कानून के विरोध में प्रदर्शन को लेकर पुलिस भी अलर्ट पर थी. जुलूस में कानून व्यवस्था को बनाए रखने को लेकर हुसैनाबाद के प्रशिक्षु आईपीएस सह एसडीपीओ एस मोहम्मद याकूब, अंचल पदाधिकारी पंकज कुमार, थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी के अलावा कई पुलिस पदाधिकारी व जवान शामिल थे.