प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: सिमरिया के वर्तमान विधायक किशुन कुमार दास, पूर्व विधायक गणेश गंजू एवं अन्य 35 लोगों को हजारीबाग एमपी एमएलए कोर्ट से आज जमानत मिल गई हैं. ज्ञात हो कि 2014 में टंडवा में धरना प्रदर्शन करने के आरोप में विधायक किशुन कुमार दास, पूर्व विधायक गणेश गंजू तथा अन्य लोगों पर मामला दर्ज किया गया था. आज दिनांक, 8 अक्टूबर 2024 को एमपी एमएलए कोर्ट हजारीबाग में सुनवाई के दौरान इन्हें जमानत दी गई. इस मामले की कानूनी प्रक्रिया अभी भी कोर्ट में जारी है और इसमें ट्रायल की कानूनी प्रक्रिया अभी भी होनी बाकी हैं.
फिलहाल इन सभी को जमानत मिल गई हैं. हजारीबाग बार एसोसिएशन के वरिष्ठ अधिवक्ता भैया मुकेश, अधिवक्ता कुंदन साकेत उर्फ बिट्टू झा, अधिवक्ता कुंदन पांडे ने उनकी कानूनी जमानत में पूरा सहयोग किया. अधिवक्ता कुंदन साकेत उर्फ बिट्टू झा ने कहा कि "आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी रहेगी लेकिन फिलहाल विधायक जी को माननीय न्यायालय द्वारा सबूत के आधार में दी गई है राहत." वहीं अधिवक्ता कुंदन पांडेय ने कहा कि "उन्हें न्यायालय और भारतीय कानून के ऊपर पूर्ण भरोसा हैं. यह केस बेबुनियाद है और वह निर्दोष हैं."