झारखंडPosted at: अक्तूबर 31, 2024 सिमडेगा वन विभाग ने की छापेमारी, तस्करी की लकड़ी किए जब्त, केरिया के रास्ते आ रहे थे अवैध लकड़ी
अशिस शास्त्री/न्यूज़11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: सिमडेगा वन विभाग ने देर रात छापामारी करते हुए एक ट्रैक्टर में लदी तस्करी की लकड़ी जब्त की. रेंजर शंभू शरण चौधरी ने बताया कि सिमडेगा वन विभाग को देर रात गुप्त सूचना मिली कि केरिया के रास्ते अवैध लकड़ी आ रही हैं. सूचना के आलोक में वन विभाग ने छापामारी करते हुए केरिया से एक ट्रैक्टर में लदी हुई लकड़ी के पटरे जब्त किए. हालांकि ट्रैक्टर चालक फरार हो गया.