Monday, Dec 23 2024 | Time 07:41 Hrs(IST)
  • Jharkhand Weather Update: बदल गया है झारखंड में मौसम का मिजाज, झारखंड के इन 18 जिलों में येलो अलर्ट जारी
स्वास्थ्य


Snake Bite Causes Damage to Body Parts : सांप के काटने पर शरीर के किन अंगों को होता है नुकसान ? कैसे चली जाती है इससे किसी की जान

Snake Bite Causes Damage to Body Parts : सांप के काटने पर शरीर के किन अंगों को होता है नुकसान ? कैसे चली जाती है इससे किसी की जान
न्यूज़11 भारत

रांची/डेस्क: Monsoon पूरे देशभर में चरम पर है. जितना सुहावना यह मौसम होता है इसके साथ ही यह मौसम उतना ही खतरनाक भी होता है. इस मौसम में सबसे ज्यादा बीमारियां बढ़ती है. इसके साथ ही इस मौसम में जब सांपों के बिलों में पानी आने लगता है, ऐसे में सांप जंगल छोड़कर आबादी की ओर बढ़ने लगते है. फिर किसी का भी धोखे अगर पैर पर जाता है तो सांप उन्हें डस लेते है. ऐसे में अब सवाल यह है कि अगर किसी व्यक्ति को सांप काट लेता है तो उस व्यक्ति के किन अंगों को नुकसान पहुंच सकता है ? इसके साथ ही सांप के किन अंगों में जहर होता है ? कैसे किसी व्यक्ति की जान चली जाती है. आइए इसके बारे में विस्तार से जानते है. 

 

डॉक्टर्स के अनुसार सांप सबसे जहरीले और खतरनाक जानवरों में से एक है. वहीं सांप का नाम सुनते ही रोंगटे खड़े होने लगते है. इसके साथ ही अगर सांप सामने आ जाए तो लोगों के होश उड़ जाते है. वहीं सांप का काटना बहुत ही धातक होता है. बात दें कि हर साल बड़ी संख्या में सांप के काटने से लोगों की जान चली जाती है. वहीं यह भी जान लें कि सभी सांप जहरीले नहीं होते है. लेकिन सभी सांपों से सावधान जरुर रहना चाहिए. क्योंकि, जो सांप कम जहरीले होते है उनके काटने से भी स्थिति गंभीर हो सकती है.

  

शरीर में ये लक्षण दिखते हैं जहरीले सांप के काटने पर

दर्द और सूजन, एलर्जी, पलकों का गिरना, ऐंठन, मतली, उल्टी, अकड़न या कपकपी, त्वचा के रंग में बदलाव, दस्त, बुखार, पेट दर्द, सिरदर्द, जी मिचलाना, मांसपेशियों की कमजोरी, एलर्जी, पलकों का गिरना, घाव के चारों ओर सूजन, जलन, लाल होना, बहुत पसीना आना प्यास लगना, लो बीपी, घाव से खून बहना, और आसपास के हिस्से का सुन्न पड़ना जहरीले सर्पदंश से होती है. 

 

इन अंगों को होता है सांप काटने पर नुकसान

डॉक्टर्स का कहना है कि जहरीले सांप के काटने पर लसिका और खून में सांप का जहर पहुंच जाता है. इसके माध्यम से ही यह मस्तिष्क के केन्द्रों में भी पहुंच जाता है. इसके बाद मस्तिष्क पर तंत्रिका-विष असर करता है. धीरे-धीरे यह जहर खून जमा देता है. इससे हार्ट के ऊतक खत्म हो जाते है और हार्ट काम करना बंद करता है. इस वजह से जल्दी मृत्यु हो सकती है. इसके साथ ही सांप के काटने से अचानक होने वाली मौतों में डर भी एक कारण है. 

 

सांप के किस अंग में होता जहर है 

एक्सपर्ट्स की माने तो सभी जहरीले सांपों में विष बनाने वाली संरचना सिर वाले भाग में होती है. एक जोड़ी विष ग्रंथियां, नलिया, विषदन्त और पेशियां इस संरचना में होती है. सांप का जहर उसके विष ग्रंथियों से सांप के जबड़े में आता है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि विष ग्रंथियां सांप के ऊपरी जबड़े में आंख के निचले हिस्से में होती है. 

 


 

सांप के काटने से कैसे चली जाती है किसी की जान

एक रिपोर्ट के मुताबिक मुख्य रूप से सांपों का जहर न्यूरोटॉक्सिक होता है (यह व्यक्ति के केंद्रीय तंत्रिका तंत्र को नुकसान पहुंचाता है). इसके साथ ही यह शरीर के ऊतकों या रक्त कोशिकाओं को भी नुकसान पहुंचा सकता है. यदि किसी व्यक्ति को कोबरा काटता है, तो उस व्यक्ति की बहुत जल्दी दिल और फेफड़ों के पक्षाघात से मौत हो सकती है. 

 

सांप काटने पर सबसे पहले क्या करें

अगर किसी व्यक्ति को जहरीला सांप काट लें तो ऐसे में प्रभावित हिस्से पर मजबूती से पट्टी बांधनी चाहिए. इसके बाद चिकित्सया सहयता मिलने तक व्यक्ति को शांत और स्थिर रखना चाहिए. वहीं घाव के आस-पास मार्क लगा दें, ताकि अस्पताल में डॉक्टर सुजन को आसानी से देख सकें.

 

Disclaimer : यह आलेख एक्सपर्ट्स की राय के आधार पर लिखी गई है. इस संबंध में उचित सलाहकार से सलाह जरुर लें. 
अधिक खबरें
नहीं टला है Corona Virus का खतरा, हर हफ्ते जा रही इतनी जान, WHO ने जारी की चेतावनी
दिसम्बर 08, 2024 | 08 Dec 2024 | 3:57 PM

अगर आपको भी लगता है कि कोरोना चला गया है, तो यह आपकी गलतफहमी है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की माने तो कोरोना वायरस (Corona Virus) हर हफ्ते 1,700 लोगों की जान ले रहा है. WHO की रिपोर्ट के अनुसार भले ही लोग अब कोविड (Covid) को हल्के में ले रहे हैं लेकिन अभी भी यह गंभीर बना हुआ है. कोविड के वजह से बड़ी संख्या में लोगों की जान जा रही है. ऐसे में इस महामारी को लेकर सभी को अलर्ट रहना जरूरी है. आइए जानते हैं क्या कहती है WHO की रिपोर्ट.

Ayushman Card: घर पर आयुष्मान कार्ड भूल आए हैं? जानिए कैसे पाएं मुफ्त इलाज की सुविधा
नवम्बर 21, 2024 | 21 Nov 2024 | 8:38 PM

अगर आपने घर पर अपना आयुष्मान कार्ड भूल लिया है, तो भी आप मुफ्त इलाज की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. आइए जानते हैं इस प्रक्रिया के बारे में. भारत सरकार अपने नागरिकों के लिए विभिन्न योजनाएं चलाती है, जिनसे करोड़ों लोग लाभान्वित हो रहे हैं. सरकार की इन योजनाओं को देश के हर वर्ग के लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है.

Winter 2024: सर्दी में दस्तक देती जानलेवा बीमारियां, जानें बचाव के उपाय
नवम्बर 21, 2024 | 21 Nov 2024 | 8:14 PM

सर्दियां आ गई हैं और कड़ाके की ठंड जल्द ही शुरू हो सकती है. यह मौसम कई लोगों को भाता है, लेकिन सेहत के लिहाज से इस समय ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत होती है. ठंड का मौसम वायरस और बैक्टीरिया के लिए अनुकूल होता है, जो इस दौरान तेजी से सक्रिय हो जाते हैं. साथ ही, धूप की कमी से शरीर में विटामिन D की कमी हो सकती है, जिससे इम्यून सिस्टम प्रभावित होता है. ऐसी स्थिति में लापरवाही सेहत के लिए नुकसानदेह हो सकती है. इस मौसम में कई खतरनाक बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है.

Brain Stroke: पांच प्रमुख लक्षण जिन्हें न करें नजरअंदाज, नहीं तो हो सकता है जान का खतरा
नवम्बर 19, 2024 | 19 Nov 2024 | 5:04 PM

ब्रेन स्ट्रोक तब होता है जब दिमाग के किसी हिस्से में रक्त का संचार सही तरीके से नहीं होता है.. इस स्थिति में, यदि शुरुआती लक्षणों को समय रहते पहचाना जाए, तो व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है.. स्ट्रोक के लक्षणों की पहचान कर, इसका इलाज तुरंत शुरू करना बेहद जरूरी है.. सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC). के अनुसार, स्ट्रोक अमेरिका में मृत्यु का एक प्रमुख कारण है.. हर साल 795,000 से अधिक अमेरिकी लोग स्ट्रोक का शिकार होते हैं.. जब दिमाग को पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं मिलती, तो उसकी कोशिकाएं और ऊतक (टिश्यू) क्षतिग्रस्त होने लगते हैं और कुछ ही मिनटों में मरने लगते हैं.. इसलिए स्ट्रोक के लक्षणों को पहचानना और तुरंत इलाज कराना जीवनरक्षक साबित हो सकता है.

‘शराब का शौक’ खराब कर सकता है आपका Sex Life, जानिए महिलाओं और पुरुषों पर इसके Side Effects
नवम्बर 17, 2024 | 17 Nov 2024 | 9:14 PM

शराब के शौकीनों के लिए यह सिर्फ एक पेय नहीं, बल्कि खुशी का कारण, दुःख का साथी और उत्साह बढ़ाने का एक तरीका बन जाती है. कई लोग इसे एक ‘मूड बूस्टर’ के रूप में देखते हैं, यह मानते हुए कि शराब पीने से सेक्स में अधिक आनंद और बेहतर प्रदर्शन मिलेगा. हालांकि, तमाम शोधों से यह बात स्पष्ट होती है कि शराब का अधिक सेवन सेक्सुअल अनुभवों को बेहतर नहीं करता, बल्कि इसका असर सेहत पर भी नकारात्मक पड़ सकता है.