संतोष कुमार/न्यूज़11 भारत
सरायकेला/डेस्क: समाजसेवी सुखराम हेम्ब्रम ने चलाया जनसंपर्क अभियान.जनसंपर्क के दौरान सुखराम हेंब्रम ने लोगों से मिले तथा उनकी समस्याओं से अवगत हुए. उन्होंने जेलेंग,डुंगरी,जावरादा,पांड़सीडीह,टन्डरा,टुन्डरु,जोंरागोड़ा,हेंसाकोचा मे जनसंपर्क किया.
सुखराम हेंब्रम ने कहा संपर्क के दौरान जनता में परिवर्तन की लहर दिख रही है. इस मौके पर मुखिया सुखलाल मुर्मू,शिलु सारना,डोमन बास्के,श्यामल माडी॑, प्रकाश माडी॔, संतोष मांझी, खगेन मांझी, एवं सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे.
यह भी पढ़े: सिमडेगा और कोलेबिरा विधानसभा सीट के लिए स्क्रूटनी शुर