Thursday, Oct 31 2024 | Time 05:52 Hrs(IST)
झारखंड


बेटी को बचाने गए पिता के साथ दामाद ने की मारपीट, तोड़ा दांत, दहेज के लिए करते थे प्रताड़ित

बेटी को बचाने गए पिता के साथ दामाद ने की मारपीट, तोड़ा दांत, दहेज के लिए करते थे प्रताड़ित

आर्यन श्रीवास्तव/न्यूज़11 भारत

कोडरमा/डेस्क: सतगावां थाना क्षेत्र के मीरगंज में सोमवार की रात्रि बेटी को बचाने के लिए गए पिता के साथ दामाद ने मारपीट कर दाँत तोड़ दिया. 
 
इस संबंध में मीरगंज निवासी कुर्शीद खां ने अपने दामाद पर यह आरोप लगाते हुए कहा है कि "अपनी बेटी की शादी मुस्लिम रीति रिवाज़ के साथ 10 फरवरी, 2024 को कोलकाता निवासी जाबिद खां के साथ करवाई थी. कुर्शीद खान ने अपनी हैसियत के अनुसार शादी में दान दहेज दिया था. कुछ माह तक सब कुछ ठीक-ठाक चलता रहा लेकिन दहेज को लेकर आए दिन बेटी को प्रताड़ित किया जाने लगा. बेटी के फोन आने पर कुछ दिनों पूर्व वह कोलकाता पहुंचे और अपनी पुत्री को साथ लेकर अपने गांव मीरगंज वापस लौट गए. इसके कुछ दिनों बाद मेरे दामाद कोलकाता से मीरगंज मेरी पुत्री को लेने पहुंचे. इसी दौरान शाम में मेरी पुत्री की दामाद ने जमकर पिटाई की. इसी दौरान मैं अपने पुत्री के बीच-बचाव के लिए गया. तभी दामाद हमें देख आग बबूला हो गए और गाली गलौज करते हुए मारपीट करनी शुरू कर दी. जिसमें मेरा दांत भी टूट गया."
 
 
इसी संबंध में पीड़ित यानी आरोपी की पत्नी असरफी खातून ने अपने पति के खिलाफ सतगावां थाना में आवेदन के जरिये कहा है कि "मेरी शादी मुस्लिम रीति रिवाज़ से फरवरी, 2024 में कोलकाता निवासी जाबिद खां के साथ हुई थी. शादी होने के 2 माह तक हमें सही तरीके से रखा, उसके बाद मेरे साथ पति जाबिद खां, ससुर मुमताज़ खां, सास अकबरी खातून, देवर आबिद खां, जिसान खां व ननद सोनम खातून मारपीट करते हुए दहेज़ के लिए प्रताड़ित करने लगे तथा जान से मारने की धमकी देने लगे. कुछ दिनों पूर्व में उपरोक्त सभी लोगों के द्वारा आग लगाकर जलाने का भी प्रयास किया गया. किसी तरह से वह जान बचाकर भागी थी, तभी से मैं मायके में रह रही हूँ! "असरफी खातून ने अपने पति व ससुराल वाले के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की हैं.
 
अधिक खबरें
महगामा की कांग्रेस प्रत्याशी दीपिका पांडे सिंह के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंची BJP, नामांकन रद्द करने की मांग
अक्तूबर 30, 2024 | 30 Oct 2024 | 9:16 PM

महगामा की कांग्रेस प्रत्याशी दीपिका पांडे सिंह के खिलाफ बीजेपी चुनाव आयोग पहुंची. BJP ने चुनाव आयोग से दीपिका पांडे सिंह का नामांकन रद्द करने की मांग की है. भाजपा ने आरोप लगाया है कि नामांकन पत्र में दीपिका पांडेय सिंह ने एक गंभीर मामले को छिपाया है. बता दें कि, कांग्रेस प्रत्याशी पर वर्ष 2020 में एसटी उत्पीड़न का मामला दर्ज हुआ था. इसी को लेकर भाजपा ने चुनाव आयोग से जांच कर दीपिका पांडे सिंह का नामांकन रद्द करने की मांग की है.

रांची के BIT ओपी क्षेत्र से पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 6 KG गांजा के साथ तीन गिरफ्तार
अक्तूबर 30, 2024 | 30 Oct 2024 | 9:08 AM

रांची के BIT ओपी क्षेत्र से पुलिस को बड़ी सफलता मिली है.सदर डीएसपी के नेतृत्व पुलिस ने छापेमारी करते हुए BIT ओपी क्षेत्र के बुधिया बगान से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है.पुलिस ने 6 KG गांजा के साथ नापने की मशीन और अन्य कई समान जब्त किया है. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में एक का नाम संजय कुमार गुप्ता, दूसरे का लखीराम महतो और तीसरे का सूर्य मुंडा है. यह तीन आरोपी रांची के तमाड़ इलाके से गांजा लाकर तस्करी और खरीद बिक्री का काम किया करते थे.पुलिसको इनके बारे में गुप्त सूचना मिली थी. इसके बाद कार्यवाही के दौरान तीनो को गांजा के साथ गिरफ्तार कर लिया गया.

अवैध आरा मिल पर वन प्रमंडल पदाधिकारी का चला बुलडोजर, मिल को किया ध्वस्त, बीस हजार रुपये लकड़ी को किया जप्त
अक्तूबर 30, 2024 | 30 Oct 2024 | 8:44 PM

गिरिडीह वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष तिवारी के निर्देशानुसार वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी सुरेश रजक के द्वारा एक टीम गठित कर बेंगाबाद के खुरचुट्टा में चल रहे अवैध आरा मिल पर वन विभाग की टीम ने छापेमारी की हैं. इस दौरान आरा मिल को जेसीबी के माध्यम से ध्वस्त कर दिया गया हैं. जहां पर भारी मात्रा में लकड़ी को जप्त कर लिया हैं.

Jharkhand Election 2024: इन विधानसभा क्षेत्रों से इतने उम्मीदवार लड़ेंगे चुनाव, रांची डीसी ने दी जानकारी
अक्तूबर 30, 2024 | 30 Oct 2024 | 8:22 PM

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त, रांची वरुण रंजन द्वारा आज दिनांक 30 अक्टूबर 2024 को कांके, रांची, हटिया, मांडर और तमाड़ विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया. समाहरणालय स्थित उपायुक्त सभागार में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिला निर्वाचन पदाधिकारी वरुण रंजन द्वारा उक्त सभी विधानसभा क्षेत्र में नाम वापसी समय पूर्ण होने के पश्चात प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों के संख्या के बारे में जानकारी दी गई.

रांची के एक निजी स्कूल में चल रही छापेमारी खत्म, पुलिस ने करीब 1 करोड़ 15 लाख रुपए किया बरामद
अक्तूबर 30, 2024 | 30 Oct 2024 | 7:54 PM

राजधानी रांची के एक निजी स्कूल में चल रही छापेमारी खत्म हो गई है. इस रेड में पुलिस को 1 करोड़ 14 लाख 99 हजार 9 सौ 80 रुपए मिले हैं. मामले में स्कूल के प्रबंधक मदन को डिटेन किया गया है. पुलिस फिलहाल आरोपी से पुछताछ कर रही है. मामले में पैसों को लेकर अबतक मदन सिंह के द्वारा जो जानकारी पुलिस और आयकर टीम को दी गई, उससे पुलिस संतुष्ट नहीं है. पूछताछ के बाद स्थिति पूरी तरह स्पष्टहो पाएगी.