न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र का आगाज कल (9 दिसंबर) से हो चुका है, जो 12 दिसंबर तक चलेगा. यह सत्र चार दिन तक चलेगा. सत्र के पहले दिन सभी नव निर्वाचित विधायकों में उत्साह नजर आया. पहले दिन सभी नव निर्वाचित 81 विधायकों ने शपथ ली. प्रोटेम स्पीकर स्टीफन मरांडी ने सभी को शपथ दिलाई. वहीं, आज झारखंड विधानसभा के विशेष सत्र का दूसरा दिन हैं.
सदन की कार्यवाही कल 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई हैं.
रबींद्रनाथ महतो चुने गए विधानसभा के अध्यक्ष
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने नाला विधायक रबींद्रनाथ महतो को स्पीकर बनाने का प्रस्ताव रखा. जिसका समर्थन मथुरा महतो सहित अन्य विधायकों ने किया. जिसके बाद प्रोटेम स्पीकर स्टीफन मरांडी ने रविन्द्र नाथ महतो विधानसभा के अध्यक्ष चुने गए. प्रोटेम स्पीकर स्टीफन मरांडी ने उन्हें बधाई दी. रवींद्रनाथ महतो ने विधानसभा चुनाव में चौथी बार जीत हासिल कर ली है. बता दें कि रवींद्रनाथ महतो सबसे पहले नाला सीट से 2005 में जीत हासिल की थी. रवींद्रनाथ महतो ने लगातार 2014, 2019 और 2024 में जीत दर्ज की है.
सर्वसम्मति से हुआ चुनाव
रबींद्रनाथ महतो लगातर दूसरी बार झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष बने हैं. उनके नाम पर सर्वसम्मति से मुहर लगी. सर्वसम्मति से चुने जाने के बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और धनवार के विधायक बाबूलाल मरांडी और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रबींद्रनाथ महतो को अध्यक्ष की कुर्सी तक लेकर गए और उन्हें पदभार ग्रहण कराया.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का संबोधन
स्पीकर के चयन पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन संबोधन करते हुए कहा कि आज झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष चुने गए रवींद्र नाथ महतो को अपनी पार्टी ओर सत्ता पक्ष के तरफ से बधाई देता हूं. ये लोकतंत्र का सबसे बड़ा मंदिर है. हमारे लोकतंत्र का लोहा दुनिया मानती है. आज उन महान विभूतियों के विचारों को देश आजाद होने से लेकर आज सभी मानते है. आपकी अध्यक्षता में पांचवी विधानसभा सफलतापूर्वक चला. अपने सहनशीलता के साथ सदन चलाया. पक्ष-विपक्ष के बीच संतुलन बनाया. इस सदन की गरिमा को ओर मजबूत करने के लिए आपकी भूमिका बेहतरीन है. हम सबने मिलकर फिर आपको अध्यक्ष चुना है. हमे उम्मीद ओर भरोसा है कि छठी विधानसभा भी पहले की तरह सब मिलकर बेहतर बनाएंगे. सत्ता पक्ष के साथ विपक्ष की भूमिका अहम हैं. विपक्ष से यह आग्रह है कि जनता ने जो निर्णय सुनाया है उसका आदर करे. राज्य के महान विभूतियों के सपने को साकार करने में भूमिका निभाते रहेंगे. अध्यक्ष महोदय सफलता पूर्वक संचालन करेंगे सदन आपके साथ रहेगा. आपके आदेश का निर्वहन होगा.
संसदीय कार्य मंत्री राधा कृष्ण किशोर का संबोधन
मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने अपने संबोधन में कहा कि यह पल खुशी और हर्ष का हैं. पूरा सदन आपको आसन पर देख गौरव महसूस कर रहा हैं. आपके पिछले कार्यकाल में मै सदन का हिसा नहीं था लेकिन जो मैने देखा आपका संचालन वो अद्भुत था. हम एक उद्वेश्य और लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ेंगे. राज्य की समस्या का निराकरण हम इस सदन के जरिए करेंगे. संसदीय राजनैतिक सुचिता का पालन सदन करेगा.
बीजेपी विधायक बाबूलाल मरांडी का संबोधन
बाबूलाल मरांडी ने दी बधाई देते हुए अपने संबोधन में कहा है कि मेरा आग्रह होगा आपसे आप दोनों पक्ष को लेकर चलेंगे. आप विपक्ष पर ज्यादा ध्यान देंगे तो बेहतर होगा. विपक्ष के विषयों पर भी आपका ध्यान होना चाहिए. काफी नए विधायक आए है आप उन्हें भी मौका देंगे यही उम्मीद हैं.
झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र के दूसरे दिन सदन की कार्यवाही शुरू हो गई है. स्पीकर के चुनाव की प्रक्रिया हो रही है.
बता दें कि झारखंड के 81 में से 20 विधायक ऐसे हैं, जो पहली बार निर्वाचित होकर विधानसभा पहुंचे हैं. झारखंड विधानसभा में इस बार सबसे ज्यादा 12 महिलाएं चुनी गई हैं.
वहीं, आज सत्र के दूसरे दिन 10 दिसंबर को विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा. नए अध्यक्ष चुने जाने के बाद 11 दिसंबर को हेमंत सोरेन सरकार विश्वास मत हासिल करेगी. विश्वास मत के बाद दूसरा अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा. वहीं, सत्र के आखिरी दिन 12 दिसंबर को राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होगी.