न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा कि स्वच्छ, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव के संचालन में पुलिस अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. उन्होंने बताया कि जैसे प्रिसाइडिंग और पोलिंग ऑफिसर्स के लिए चुनावी ट्रेनिंग होती है, वैसे ही सभी स्तर के पुलिस अधिकारियों के लिए मैनुअल तैयार कर प्रशिक्षण सुनिश्चित किया जाएगा. इससे ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों को उनके कर्तव्यों का स्पष्ट ज्ञान होगा, जिससे वे अपनी जिम्मेदारियों को तत्परता से निभा सकेंगे.
इस अवसर पर पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी आरिज आफताब ने मतदान केन्द्रों का वर्गीकरण, वल्नरेबिलिटी का मूल्यांकन, और मतदान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पर विस्तृत जानकारी दी. वहीं, तमिलनाडु के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सत्यव्रत साहू ने केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की तैनाती और स्थानीय पुलिस के साथ समन्वय की आवश्यकता पर बल दिया. प्रशिक्षण सत्र में कानून-व्यवस्था, एमसीसी, व्यय निगरानी, और नवाचारों पर भी चर्चा हुई. राज्य के विभिन्न पुलिस अधिकारियों ने फीडबैक दिया और अपनी शंकाओं का समाधान प्राप्त किया.
ये रहे मौजूद
इस कार्यक्रम में राज्य पुलिस नोडल अधिकारी ए.वी. होमकर, राज्य सीएपीएफ के नोडल डीआईजी इंद्रजीत महथा, और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे.