न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: सिमडेगा में आज सड़क पर रफ्तार ने कहर बरपाया.अलग अलग सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. सड़क हादसे की पहले घटना बांसजोर ओपी क्षेत्र के भूकुमुंडा के पास घटी.जहां सुहाना समद नामक महिला सड़क पर कर रही थी.जहां वह गंभीर रूप से घायल हो गई.इसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के दौरान आज इसकी मौत हो गई.
सड़क हादसे की दूसरी घटना बोलबा थाना क्षेत्र के समसेरा के पास घटी जहां कादोपानी निवासी प्रवीण केरकेट्टा नामक युवक आज सुबह बाइक दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया.जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
सड़क हादसे की तीसरी घटना कोलेबिरा थाना क्षेत्र के छगरबंधा के पास घटी.जहां खिजरी निवासी सोनू बड़ाइक नामक युवक को एक ट्रक धक्का मारकर फरार हो गया.घटना में वह गंभीर रूप से घायल हुआ. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया.जहां इलाज के दौरान आज उसकी मौत हो गई.पुलिस तीनों शव को कब्जे में लेकर अग्रतर कार्रवाई शुरू कर दी है.