झारखंडPosted at: अक्तूबर 28, 2023 SSP चंदन कुमार सिन्हा ने सिल्ली थाना प्रभारी को किया निलंबित
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने राजधानी रांची के सिल्ली थाना प्रभारी आकाशदीप को निलंबित कर दिया है. इसे लेकर शुक्रवार (27 अक्टूबर) को ही आदेश जारी कर दिया गया है.
बता दें, अवैध बालू उठाव और इसके परिचालन पर रोक न लगाने को लेकर रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने सिल्ली थाना प्रभारी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया है. इससे पहले एसएसपी ने थाना प्रभारी से मामले में स्पष्टीकरण की मांग की थी जिसके बाद सिल्ली थाना प्रभारी आकाशदीप का जवाब संतोषजनक न होने पर उनपर कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया गया.