न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड बीजेपी प्रदेश कार्यालय में अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया. साथ ही उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रदर्शनी लगाई गई, जिसका उद्घाटन प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने किया. इस अवसर पर प्रदेश भाजपा के कई नेता कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
झारखंड प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि अटल जी ऐसे नेता थे, जिन्हें पक्ष विपक्ष सभी सुना करते थे. संसद ही नहीं पूरा देश उन्हें सुनता था. आज झारखंड राज्य का अलग निर्माण हुआ. उसमें भी उनका अहम योगदान हैं.
वही वहां उपस्थित नेताओं कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए राज्य अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष कमाल खान ने कहा कि मुझे उनके साथ कार्य करने का मौका मिला. व्यक्तित्व के धनी अटल बिहारी वाजपेयी जैसा होना असंभव हैं. उन्होंने उनके लिखी हुई कुछ पंक्तियां भी सुनाई.
वहीं प्रदेश कार्य समिति सदस्य रमेश सिंह ने कहा कि आज झारखंड अलग राज्य उनकी देन हैं. आज हमें उन्हें अनुसरण करने की जरूरत हैं. वही प्रदेश कार्य समिति सदस्य सह प्रशिक्षण सह प्रमुख डॉ राजश्री जयंती ने उनकी लिखी हुई पंक्तियां को गीतों में पिरोकर समर्पित किया.
प्रदेश मीडिया प्रभारी शिव पूजन पाठक ने भी उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनकी पंक्तियों को याद किया और कहा आज के युवा पीढ़ी को सीखने व जागने की जरूरत हैं.
प्रदेश महामंत्री सह राज्य सभा सांसद आदित्य साहू ने कहा कि 1999 में जब मोराबादी मैदान में आए थे. उनका कार्यक्रम आयोजित हुआ था. उन्होंने कहा था कि आप मुझे सांसद दो, मैं अलग राज्य झारखंड दूंगा. उसे समय बिहार के मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव थे. जिन्होंने यह कहा था कि मेरी लाश पर झारखंड बनेगा. झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस के भ्रष्टाचार से उसे समय भी राज्य परेशान था.