न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड राज्य ओपन यूनिवर्सिटी का दूसरा स्थापना दिवस मनाया गया. विवि की स्थापना वर्ष 2021 में हुई थी. राज्यपाल और कुलाधिपति संतोष गंगवार इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे. साथ ही झारखंड राज्य ओपन विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर टीएन साहू, छत्तीसगढ़ के ओपन यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर, और CEMCA के डायरेक्टर डॉ बी शादरच मौजूद रहे.
इस दौरान राज्यपाल ने कहा कि झारखंड की शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करना होगा. गांव में भी अच्छी शिक्षा व्यवस्था की जरूरत है जिसे लेकर ओपन यूनिवर्सिटी भी काम कर रही है. राज्यपाल संतोष गंगवार ने कहा कि झारखंड कई मामलों में आगे बढ़ सकता है. यहां आने के बाद समझ में आया कि शिक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की जरूरत है. साथ ही यहां पर रिक्रूटमेंट पॉलिसी भी ठीक करनी है. जिसको लेकर हम कार्य कर रहे हैं.
विवि में 2022 में कुलपति की नियुक्ति के बाद से यह विवि सक्रिय हुआ था. स्थिति यह है कि तीन साल बाद भी विवि को अब तक अपना स्थायी परिसर नहीं मिला है. अब भी बिरसा कृषि विवि अंतर्गत फॉरेस्ट्री संकाय से उधार में लिये गये भवन में कामकाज चल रहा है. जिसको लेकर झारखंड राज्य खुला विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर टीएन साहू ने कहा ओपन यूनिवर्सिटी के जरिए हम ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच सकते हैं. इसका पूरा-पूरा फायदा गांव के लोगों को हो सकता है. मगर ओपन यूनिवर्सिटी की जानकारी अभी भी कई लोगों तक नहीं पहुंच पाई है. कई सारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है.
अलग-अलग राज्यों में ओपन यूनिवर्सिटीज है. मगर झारखंड में अभ्यर्थी और टीचर्स पेरेंट्स के बीच कम्युनिकेशन गैप काफी ज्यादा है. शिक्षा के क्षेत्र में झारखंड को आगे बढ़ाना है, जिसे लेकर छत्तीसगढ़ के CEMCA के डायरेक्टर डॉ बी शादरच ने कहा कि हम झारखंड के राज्यपाल और झारखंड सरकार से अपील करते हैं कि झारखंड स्टेट ओपन यूनिवर्सिटी को सपोर्ट करें इन्वेस्ट करें, ताकि यहां की भी शिक्षा व्यवस्था को सुधारा जा सके. क्योंकि ओपन यूनिवर्सिटीज दूर से दूर इलाके तक पहुंच सकती है और एजुकेशन मजबूत कर सकती है.
अलग-अलग राज्य में ओपन यूनिवर्सिटी की सुविधा मौजूद है, जिसके जरिए जो अभ्यर्थी कॉलेज नहीं आ सकते हैं. वह सभी ओपन यूनिवर्सिटी के माध्यम से पढ़ाई करते हैं. ओपन यूनिवर्सिटी को आज के दौर में ग्रामीण क्षेत्र तक पहुंचाने के लिए बढ़ावा देने की जरूरत है और झारखंड की शिक्षा व्यवस्था को भी सही करनी है.