झारखंडPosted at: जनवरी 26, 2025 मंईयां सम्मान योजना को लेकर बड़ा बदलाव, अब इस डॉक्यूमेंट के बिना महिलाओं को नहीं मिलेगी 2500 रुपए सम्मान राशि
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: मंईयां सम्मान योजना को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. इस महीने यानी जनवरी महीने की किस्त महिलाओं के बैंक खाते में 28 या 29 जनवरी को आ सकती है. इस चीज को लेकर लाभुकों में ख़ुशी की लहर है. लेकिन इस योजना में एक बड़ा बदलाव किया है.आपको बता दें मंईयां सम्मान योजना पोर्टल में खामी हो जाने के कारण इस महीने यानी जनवरी 2025 में महिलाओं के बैंक खाते में नहीं आ पाए थे. ऐसे में इस योहन में एक बदलाव किया गया है. अब इस योजना के लाभुकों के लिए आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है. जिस किसी भी महिला के पास अगर आधार कार्ड नहीं है, उन्हें पहले अपना आधार कार्ड बनवाना होगा. तभी वह इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन कर सकते है.