न्यूज 11 भारत
बरही/डेस्क: बरही थाना क्षेत्र के बरही के धनबाद रोड में स्थित मदरसा ताफ़ूजे इस्लाम के समीप सड़क हादसे में 13 वर्षीय मो. हसन की मौके पर मौत हो गई हैं. वह अपने दो दोस्तों के साथ पैदल मदरसा पढ़ने जा रहा था. तभी धनबाद की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने तीनों को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में मो. हसन की मौके पर ही मौत हो गई. उसके दो दोस्त मो. शोएब और सैफ अली घायल हो गए. दोनों को पहले बरही अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया. वहां से बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग रेफर कर दिया गया.
मृतक के चाचा मो. कलाम अंसारी ने थाना में आवेदन देकर बताया कि हसन रोज की तरह सुबह में मदरसा जा रहा था. तभी यह हादसा हुआ. सूचना मिलते ही बरही थाना पुलिस मौके पर पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया. प्रशासन ने परिजनों को तत्काल सहायता राशि दी.अन्य सरकारी लाभ का भी आश्वासन दिया गया.
पुलिस ने ट्रक को जब्त कर थाना ले गई है. मदरसा के शिक्षक मो. शहबाज ने बताया कि मृतक मो. हसन काफी होनहार और मेधावी बच्चा था. वह सातवीं कक्षा का छात्र था. दुर्घटना में हुई उसकी मौत से पूरा मदरसा परिवार शोक में डूबा हुआ है. इधर, मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.