न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अक्सर फिल्मों में सीरियल किलर के बारे में काफी कुछ सुना है और देखा भी है पर क्या आपने कभी सच में ऐसे किसी सीरियल किलर के बारे में सुना हैं? पंजाब से एक दिल दहला देने वाले मामले का खुलासा हुआ, जहां 18 महीनों के भीतर एक सीरियल किलर ने कुल 11 लोगों की हत्या की हैं.
आइए जानते है पूरा मामला
दरअसल, पंजाब में पुलिस ने एक 33 वर्षीय समलैंगिक सीरियल किलर को गिरफ्तार किया है, जिसने 18 महीनों में कुल 11 लोगों की निर्मम हत्या की हैं. आरोपी राम स्वरुप उर्फ सोढ़ी, जो एक गे सेक्स वर्कर है, उसने अपने शिकारों को लिफ्ट देने के बहाने फंसाया, उनसे पैसे तय कर संबंध बनाए और पैसा न देने पर उनकी हत्या कर दी.
कैसे देता था वारदात को अंजाम?
आरोपी सोढ़ी का अपराध करने का तरीका बेहद चौंकाने वाला था. वह रात के अंधेरे में सड़कों पर घूमता और लिफ्ट मांगता था. गाड़ी में बैठने के बाद वह सौदा तय करता और फिर उनके साथ संबंध बनाता था. अगर पैसे तय किए गए रकम के हिसाब से नहीं मिलता तो वो उनकी हत्या कर देता. हत्या के बाद, अपराध का पश्चाताप करते हुए वह लाश के पैर छूकर माफी मांग लेता था.
3 जिले, 11 हत्या, पहले ही चुन लिया था क्राइम स्पॉट
पंजाब के होशियारपुर, रूपनगर और फतेहगढ़ साहिब जिलों में आरोपी इस खौफनाक वारदातों को अंजाम देता था. पुलिस जांच में पता चला कि उसने अधिकतर हत्या अपने मफलर से लोगों का गला घोंटकर कर किया और बाकी के कुछ सिर पर वार करके. जानकारी के मुताबिक राम स्वरुप सोढ़ी होशियारपुर के गढ़शंकर के चौड़ा गांव का रहने वाला था. वह शादीशुदा और 3 बच्चों का पिता हैं. दो साल पहले उसके समलैंगिक होने का सच सामने आया तब उसके परिवार ने उसे घर से बाहर निकाल दिया था. इसके बाद वह नशे में धुंत होकर अपराध करने लगा.
हत्या के बाद लिखा धोखेबाज
सोढ़ी ने बताया कि उसने एक कत्ल के बाद उसने मृत के पीठ पर धोखेबाज लिख दिया था क्योंकि उसे लगा उसके साथ धोखा हुआ हैं. पुलिस ने सोढ़ी को 18 अगस्त को पहली बार गिरफ्तार किया, जब उसने टोल प्लाजा पर काम करने वाले मनिंदर सिंह की हत्या कर दी थी. पूछताछ के दौरान उसने 10 और लोगों की हत्या का सच कबूल किया. जिसमें से 5 मामलों की पुष्टि हो चुकी है लेकिन बाकी की जांच जारी हैं.