न्यूज़11 भारत,
काफी समय से कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी सुर्खियों में है. अब फैंस का इंतजार खत्म होने वाला है. इस वेडिंग सीजन में सिद्धार्थ और कियारा शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. शादी की डेट, वेन्यू और मेहमानों की लिस्ट भी तैयार हो चुकी है.कियारा-सिद्धार्थ के वेडिंग फंक्शन 5 फरवरी से 8 फरवरी तक चलेंगी.
राजस्थान के जैसलमेर में होगी सिद्-कियारा शादी
शादी की तैयारियां जोरों-शोरों से शुरू चुकी है. शादी में लगभग 100-125 मेहमानों के आने की हैं. इस लिस्ट में कई बॉलीवुड के सितारों का नाम भी है. अपनी शादी के लिए सिद्धार्थ-कियारा ने राजस्थान में जैसलमेर के पॉपुलर पैलेस सूर्यगढ़ को चुना है. मेहमानों के ठहरने के लिए पैलेस के 84 रूम्स को बुक किया गया है. सिद्धार्थ-कियारा कि शादी में करण जौहर से लेकर अंबानी जैसे मेहमान भी शामिल होंगे. इसके साथ ही गेस्ट के लिए 70 से अधिक गाड़ियां भी बुक की गई हैं.
होटल बुकिंग से लेकर ट्रांसपोर्टेशन तक की सभी तैयारियां हो चुकी हैं पूरी
शादी की होटल बुकिंग से लेकर ट्रांसपोर्टेशन तक सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. शादी को लेके होटल में हल्दी, मेहंदी, संगीत और फेरों को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शादी में 4 फरवरी से ही गेस्ट आना शुरू हो जायेंगे. लगभग 40 लोग 4 फरवरी को मुंबई की फ्लाइट से जैसलमेर पहुंचेंगे. जैसलमेर के सोनार दुर्ग की तरह बनी सूर्यगढ़ पैलेस रेगिस्तान में एक किले सा एहसास करवाती है. बता दे की फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा, करण जौहर, और मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी का नाम गेस्ट लिस्ट में सामने आया है. ईशा अंबानी और कियारा आडवाणी बचपन के स्कूल फ्रेंड्स भी हैं.