न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः किंग खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म जो 7 सितंबर को रिलीज होने वाली है. उसे लेकर फैंस सहित कई लोगों में क्रेज देखने को मिल रहा है. फिल्म के ट्रेलर रिलीज के बाद फैंस बेसब्री से फिल्म का इंतजार कर रहे है. कुछ दिन पहले से ही टिकट की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है. ना सिर्फ मुबंई में बल्कि सभी राज्यों में इस फिल्म को देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड है फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के लिए फैंस धड़ाधड़ बुकिंग कर रहे है. एडवांस बुकिंग में अबतक फिल्म ने करोड़ों का बिजनेस कर लिया है. इसी बीच एक फैंस ने कुछ ऐसा कारनामा कर दिखाया जिसे सुनकर आप दंग रह जाएंगे.
दरअसल जिस फैन की हम बात कर रहे हैं उसने शाहरुख की 'जवान' फिल्म को देखने के लिए पूरा हॉल ही बुक कर लिया है. फैंस ने ट्वीटर पर फोटो पोस्ट किया है जिसमें उसने बुकिंग टिकट के साथ खुद के चेहरे को ठीक उसी तरह से ढक लिया है. जैसे फिल्म के पोस्टर में शाहरुख नजर आ रहे है. इसके साथ ही अपने पोस्ट में फैंस ने कैप्शन में लिखा है कि 'जवान फिल्म को देखने के लिए पूरा हॉल ही बुक कर लिया हूं. अपनी 36 गर्लफ्रेंड्स, 72 एक्स-गर्लफ्रेंड्स और 80 दोस्तों के साथ यह मूवी देखने के लिए जा रहा हूं. साथ ही इस पोस्ट पर शाहरूख खान को भी उसने टैग किया है. '
शख्स के पोस्ट पर किंग खान ने दी अपनी प्रतिक्रिया
इधर शख्स के इस पोस्ट पर जब शाहरूख खान की नजर पड़ी तो वे अपनी प्रतिक्रिया दिए बिना रह नहीं पाए. किंग खान ने अपने फैंस के पोस्ट को रिट्वीट करते हुए लिखा- 'वाह भाई तेरी तो जवानी फूट-फूट कर चमक रही है. हा-हा ऐश कर'
अब शख्स के इस पोस्ट के नीचे लोगों की कमेंट्स की बौछार लग गई है. इसपर एक यूजर ने लिखा 'हाहाहा असली जवान तो ये शख्स है' जबकि दूसरे यूजर ने लिखा- 'बहुत दंगा होने वाला है हॉल में. सारी 36 गर्लफ्रेंड्स का जब आमना-सामना होगा, तब जवान मूवी के दौरान इनकी कैट फाइट फिल्म चालू हो जाएगी.'. इस पोस्ट पर ना जाने कितने ऐसे कितने कमेंट भरे पड़े है जिसे पढ़कर आप अपनी हंसी भी नहीं रोक पाएंगे.