न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: अगर आप क्राइम-थ्रिलर के शौकीन हैं, तो सोनीलिव आपके लिए एक धमाकेदार वेब सीरीज लेकर आ रहा है. इस सीरीज का नाम है ‘मानवत मर्डर्स’ और यह कहानी है एक भयानक अपराध की जिसने 1970 के दशक में महाराष्ट्र को हिला कर रख दिया था.
सीरीज की कहानी
‘मानवत मर्डर्स’ की कहानी 1970 में महाराष्ट्र के एक छोटे से गांव में हुए सात खूनों के इर्द-गिर्द घूमती है. इस केस को सुलझाने की जिम्मेदारी मुंबई के सीआईडी ऑफिसर रमाकांत कुलकर्णी को दी जाती है, जिनका किरदार आशुतोष गोवारिकर निभा रहे हैं. रमाकांत कुलकर्णी को भारत का शेरलॉक होम्स भी कहा जाता है, और सीरीज में वह इस भयानक अपराध की गुत्थी सुलझाने की पूरी कोशिश करते हैं.
रिलीज डेट और प्लेटफॉर्म
इस सीरीज का निर्देशन आशीष बेंदे ने किया है, और इसका निर्माण स्टोरीटेलर्स नुक्कड़ (महेश कोठारे और आदिनाथ कोठारे) ने किया है. ‘मानवत मर्डर्स’ का टीजर रिलीज हो चुका है और सीरीज 4 अक्टूबर को सोनीलिव पर स्ट्रीम होगी.
सीरीज का आधार
‘मानवत मर्डर्स’ रमाकांत एस. कुलकर्णी की आत्मकथा “फुटप्रिंट्स ऑन द सैंड ऑफ क्राइम” पर आधारित है. इस सीरीज में आशुतोष गोवारिकर के अलावा मकरंद अनासपुरे, सोनाली कुलकर्णी, और साईं ताम्हणकर जैसे दिग्गज कलाकार भी नजर आएंगे.
यह भी पढे:क्या डायबिटीज में चीनी की जगह शहद और गुड़ फायदेमंद हो सकते हैं?
क्या देखें
सीरीज में रमाकांत कुलकर्णी के रूप में आशुतोष गोवारिकर का प्रदर्शन और 1970 के दशक की एक रहस्यमयी कहानी को जीवंत किया गया है, जो दर्शकों को अंत तक बांधे रखेगा. अगर आप एक सस्पेंस से भरी कहानी की तलाश में हैं, तो 'मानवत मर्डर्स' आपको निराश नहीं करेगी.