Friday, Dec 27 2024 | Time 01:43 Hrs(IST)
स्वास्थ्य


Contact Lens: अगर आप भी लगाते है कॉन्टैक्ट लेंस तो ये गलतियां बिल्कुल न करें

Contact Lens: अगर आप भी लगाते है कॉन्टैक्ट लेंस तो ये गलतियां बिल्कुल न करें
न्यूज़11 भारत

रांची/डेस्क: Physical health पर खराब Lifestyle और खानपान का असर तो होता ही है, लेकिन इसके साथ ही इसका आंखों पर भी प्रभाव पड़ता है. यहां तक की बच्चों को भी आजकल चश्में लग रहें है. वहीं तकनीक में बदलाव के साथ ही लोग अब contact lens का इस्तेमाल कर रहे है. देखा जाए तो कॉन्टैक्ट लेंस आजकल जरुरत से ज्यादा फैशन बन गया है. 

 

अभिनेत्री जैस्मिन भसीन हाल ही में दिल्ली में एक event पर गईं, यहां उन्होंने लेंस लगाए थे. जहां उनकी आंखों में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल ले जाया गया. जिसके बाद डॉक्टर्स ने उनकी कॉर्निया को डैमेज बताया. आइए जानते हैं कि किन बातों का ध्यान कॉन्टैक्ट लैंस लगाने के पहले रखना चाहिए. जिससे आपकी आंखों को नुकसान नहीं पहुंचेगा. 

 

कई तरह के कॉन्टैक्ट लेंस आजकल बाजार में आ गए है. इसके साथ ही इनमें कई सारे सस्ते ऑप्शन भी मिल जाते है. मगर यहां एक बात ध्यान देने की जरुरत है, अगर आपको कॉन्टैक्ट लेंस ही लगाना है तो आप अच्छी क्वालिटी के लेंस ही लगाए.

 

लेंस करें साफ

कॉन्टैक्ट लेंस को लगाने से पहले आप इसे अच्छी तरह से साफ कर लें. वहीं अपने कॉन्टैक्ट लेंस को हथेली के सेंटर पर रखें. इसके बाद ही लेंस पर सॉल्यूशन स्प्रे करें. वहीं कॉन्टैक्ट लेंस को कभी भी नल के पानी से साफ न करें. 

 

हाथों को रखें साफ

अपने हाथों को कॉन्टैक्ट लेंस इस्तेमाल करने से अच्छी तरह से साफ कर लें. वहीं लेंस को हमेशा साफ करके ही लगाना चाहिए, जिससे इन्फेक्शन का डर नहीं रहता है. 

 

समय का रखें ध्यान

एक निश्चित समय के लिए कॉन्टैक्ट लेंस लगाएं. लंबे समय तक इसका इस्तेमाल कभी न करें. वहीं कॉन्टैक्ट लेंस लगाकर कभी न सोएं. कॉन्टैक्ट लेंस पहनकर सोने से आंखों को भारी नुकसान हो सकता है. इससे कॉर्निया को ऑक्सिजन नहीं मिल पाती है. 

 


 

बाजार में कई तरह के कॉन्टैक्ट लेंस मिलते है. कई कॉन्टैक्ट लेंस ऐसे भी होते है जिन्हें 8 घंटों के लिए, एक दिन या फिर 15 दिनों तक इस्तेमाल किया जा सकता है. इसलिए जब भी आप कॉन्टैक्ट लेंस खरीदे, इस संबंध में पहले डॉक्टर्स से सलाह जरुर लें. 

 

Disclaimer : यह आलेख एक्सपर्ट्स की राय के आधार पर लिखी गई है. इस संबंध में उचित सलाहकार से सलाह जरुर लें.
अधिक खबरें
नहीं टला है Corona Virus का खतरा, हर हफ्ते जा रही इतनी जान, WHO ने जारी की चेतावनी
दिसम्बर 08, 2024 | 08 Dec 2024 | 3:57 PM

अगर आपको भी लगता है कि कोरोना चला गया है, तो यह आपकी गलतफहमी है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की माने तो कोरोना वायरस (Corona Virus) हर हफ्ते 1,700 लोगों की जान ले रहा है. WHO की रिपोर्ट के अनुसार भले ही लोग अब कोविड (Covid) को हल्के में ले रहे हैं लेकिन अभी भी यह गंभीर बना हुआ है. कोविड के वजह से बड़ी संख्या में लोगों की जान जा रही है. ऐसे में इस महामारी को लेकर सभी को अलर्ट रहना जरूरी है. आइए जानते हैं क्या कहती है WHO की रिपोर्ट.

Ayushman Card: घर पर आयुष्मान कार्ड भूल आए हैं? जानिए कैसे पाएं मुफ्त इलाज की सुविधा
नवम्बर 21, 2024 | 21 Nov 2024 | 8:38 PM

अगर आपने घर पर अपना आयुष्मान कार्ड भूल लिया है, तो भी आप मुफ्त इलाज की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. आइए जानते हैं इस प्रक्रिया के बारे में. भारत सरकार अपने नागरिकों के लिए विभिन्न योजनाएं चलाती है, जिनसे करोड़ों लोग लाभान्वित हो रहे हैं. सरकार की इन योजनाओं को देश के हर वर्ग के लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है.

Winter 2024: सर्दी में दस्तक देती जानलेवा बीमारियां, जानें बचाव के उपाय
नवम्बर 21, 2024 | 21 Nov 2024 | 8:14 PM

सर्दियां आ गई हैं और कड़ाके की ठंड जल्द ही शुरू हो सकती है. यह मौसम कई लोगों को भाता है, लेकिन सेहत के लिहाज से इस समय ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत होती है. ठंड का मौसम वायरस और बैक्टीरिया के लिए अनुकूल होता है, जो इस दौरान तेजी से सक्रिय हो जाते हैं. साथ ही, धूप की कमी से शरीर में विटामिन D की कमी हो सकती है, जिससे इम्यून सिस्टम प्रभावित होता है. ऐसी स्थिति में लापरवाही सेहत के लिए नुकसानदेह हो सकती है. इस मौसम में कई खतरनाक बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है.

Brain Stroke: पांच प्रमुख लक्षण जिन्हें न करें नजरअंदाज, नहीं तो हो सकता है जान का खतरा
नवम्बर 19, 2024 | 19 Nov 2024 | 5:04 PM

ब्रेन स्ट्रोक तब होता है जब दिमाग के किसी हिस्से में रक्त का संचार सही तरीके से नहीं होता है.. इस स्थिति में, यदि शुरुआती लक्षणों को समय रहते पहचाना जाए, तो व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है.. स्ट्रोक के लक्षणों की पहचान कर, इसका इलाज तुरंत शुरू करना बेहद जरूरी है.. सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC). के अनुसार, स्ट्रोक अमेरिका में मृत्यु का एक प्रमुख कारण है.. हर साल 795,000 से अधिक अमेरिकी लोग स्ट्रोक का शिकार होते हैं.. जब दिमाग को पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं मिलती, तो उसकी कोशिकाएं और ऊतक (टिश्यू) क्षतिग्रस्त होने लगते हैं और कुछ ही मिनटों में मरने लगते हैं.. इसलिए स्ट्रोक के लक्षणों को पहचानना और तुरंत इलाज कराना जीवनरक्षक साबित हो सकता है.

‘शराब का शौक’ खराब कर सकता है आपका Sex Life, जानिए महिलाओं और पुरुषों पर इसके Side Effects
नवम्बर 17, 2024 | 17 Nov 2024 | 9:14 PM

शराब के शौकीनों के लिए यह सिर्फ एक पेय नहीं, बल्कि खुशी का कारण, दुःख का साथी और उत्साह बढ़ाने का एक तरीका बन जाती है. कई लोग इसे एक ‘मूड बूस्टर’ के रूप में देखते हैं, यह मानते हुए कि शराब पीने से सेक्स में अधिक आनंद और बेहतर प्रदर्शन मिलेगा. हालांकि, तमाम शोधों से यह बात स्पष्ट होती है कि शराब का अधिक सेवन सेक्सुअल अनुभवों को बेहतर नहीं करता, बल्कि इसका असर सेहत पर भी नकारात्मक पड़ सकता है.