Thursday, Oct 31 2024 | Time 03:47 Hrs(IST)
स्वास्थ्य


Asthma Patients Diet: ऐसी होनी चाहिए अस्थमा पेशेंट्स की डाइट, कम हो जाएगा आस्थमा अटैक का जोखिम

Asthma Patients Diet: ऐसी होनी चाहिए अस्थमा पेशेंट्स की डाइट, कम हो जाएगा आस्थमा अटैक का जोखिम
न्यूज़11 भारत

रांची/डेस्क: सेहतमंद बने रहना आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में एक चुनौती बन गई है. इसके साथ ही खराब जीवनशैली की वजह से तमाम बीमारियां लोगों को अपना शिकार बना रही है. इन्हीं बीमारियों में से एक हैं अस्थमा. अस्थमा लंबे समय तक चलने वाली बिमारी है. यह इंसान को अंदर से घायल कर देती है. अस्थमा के अटैक की वजह से इंसान अंदर से पूरी तरह से टूट जाता है. इसलिए अस्थमा रोगियों को ज्यादा ध्यान देने की जरुरत होती है. इसके साथ ही सांस से पीड़ित व्यक्तियों का उचित इलाज के साथ डाइट का ध्यान भी रखना बहुत जरुरी है.  

 

रिपोर्ट के अनुसार सांस लेने में दिक्कत, सीने में दर्द, खांसी और घरघराहट जैसी कई दिक्कतें अस्थमा रोगियों को होती है. वहीं अस्थमा अटैक की बात की जाए तो शरीर में मौजूद बलगम और संकरी श्वासनली इसका मुख्य कारण होती है. डॉक्टर्स का कहना है कि इस तरह की दिक्कतें बढ़ने पर दमे का अचानक अटैक पड़ सकता है. इसलिए इन परिस्थितियों में अस्थमा रोगियों को इंहेलर लेने की सलाह दी जाती है.

 

अस्थमा के रोगियों की डाइट कैसी होनी चाहिए 

Vitamin C Foods

Dietitian की माने तो Vitamin C से भरपूर फूड्स का सेवन अस्थमा रोगियों को करना चाहिए. इसके साथ ही Vitamin C में एंटीऑक्सिडेंट भी उचित मात्रा में पाई जाती है. संतरा, ब्रोकली, कीवी को अस्थमा मरीजों को डाइट में जरुर शामिल करना चाहिए. अस्थमा अटैक के जोखिम को Vitamin C युक्त चीजों के सेवन से कम किया जा सकता है. 

 

शहद-दालचीनी

लोगों को शहद और चीनी का सेवन वैसे तो सिमित मात्रा में करना चाहिए. मगर शहद और दालचीनी का सेवन अस्थमा रोगियों के लिए लाभदायक है. इसलिए रात में सोने से पहले 2 से 3 चुटकी दालचीनी के साथ 1 चम्मच शहद मिलाकर जरुर सेवन करना चाहिए. फेफड़ों को काफी हद तक ऐसा करने से आराम मिलेगा.

 

तुलसी पत्तियां

तुलसी की पत्तियां अस्थमा रोगियों के लिए बहुत ही फायदेमंद है. एक्सपर्ट्स की माने तो एंटीऑक्सीडेंट गुण तुलसी में भरपूर मात्रा में पाए जाते है. चाय में 3-4 तुलसी पत्ते डालकर पीने से अटैक का खतरा अस्थमा रोगियों में कम हो जाता है. वहीं तुलसी इम्युनिटी को भी बूस्ट करती है. इसके साथ ही यह मौसमी बीमारियों से भी बचाव करता है. 

 

दाल

प्रोटीन का सबसे अच्छा सोर्स दालों को माना जाता है. काला चना, मूंग दाल, सोयाबीन जैसी चीजों का सेवन इसके लिए किया जा सकता है. डॉक्टर्स का कहना है कि दालें फेफड़ों को मजबूत बनाने के साथ संक्रमण से बचाव भी करती है. इसके साथ ही दालों के सेवन से पाचन शक्ति भी मजबूत होती है. 

 


 

हरी सब्जियां

हरी सब्जियों का सेवन फेफड़ों के लिए भी फायदेमंद है. इसके साथ ही हरी सब्जियों के सेवन से फेफड़ो में कफ नहीं जमा हो पाता है. इससे अस्थमा के रोगियों में अटैक आने की जोखिम में कमी आती है. वहीं हरी सब्जी इम्यून सिस्टम को भी बेहतर करती है.  

 

Disclaimer : यह आलेख एक्सपर्ट्स की राय के आधार पर लिखी गई है. इस संबंध में उचित सलाहकार से सलाह जरुर लें.
अधिक खबरें
Heart Vs Brain: दिल या दिमाग, जानिए शरीर का असली बॉस कौन?
अक्तूबर 11, 2024 | 11 Oct 2024 | 6:40 AM

दिल और दिमाग, हमारे शरीर के दो सबसे महत्वपूर्ण अंग हैं. दिल का कार्य है रक्त की आपूर्ति करना, जबकि दिमाग विचारों, भावनाओं और कार्यों को नियंत्रित करता है. लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि इनमें से कौन सा अंग ज्यादा शक्तिशाली है? वैज्ञानिकों के अनुसार, हमारे शरीर में 100 अरब से अधिक न्यूरॉन्स होते हैं, जिनमें से लगभग 86 अरब दिमाग में और केवल 4-5 हजार दिल में होते हैं.

21 और 22 सितंबर को 823 केन्द्रों पर होगी JSSC-CGL की परीक्षा, आयोग ने जारी किए दिशा निर्देश
सितम्बर 20, 2024 | 20 Sep 2024 | 8:04 AM

झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित झारखण्ड सामान्य स्नातक स्तर योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा दिनांक 21 और 22 सितंबर को राज्य के कुल 823 केन्द्रों पर होना निर्धारित है. ज्ञात हो कि माननीय मुख्यमंत्री महोदय, झारखण्ड के द्वारा निष्पक्ष, कदाचार मुक्त परीक्षा कराने हेतु समीक्षा बैठक कर सभी जिलों को आवश्यक दिशा–निर्देश दिये गये. उन्हीं निर्देशों के अनुपालन हेतु महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक, झारखण्ड द्वारा सभी क्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक, प्रक्षेत्रिय पुलिस उप–महानिरीक्षक एवं जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक / पुलिस अधीक्षक को सख्त निर्देश जारी किये गये हैं.

फैटी लिवर से बचने का अद्भुत फल, स्वास्थ्य में करता है सुधार ताड़गोला
सितम्बर 18, 2024 | 18 Sep 2024 | 1:59 PM

आजकल, लिवर से जुड़ी बीमारियाँ, विशेषकर फैटी लिवर, आम होती जा रही हैं.इसे नजरअंदाज करना लिवर डैमेज, सिरोसिस और यहां तक कि कैंसर का कारण बन सकता है.फैटी लिवर का पता लगाने के लिए सामान्यतः SGOT और SGPT स्तर की जांच की जाती है; यदि ये स्तर उच्च होते हैं, तो यह संकेत है कि लिवर में समस्याएं उत्पन्न हो चुकी हैं.

दिल्ली के पानी में नमक की बढ़ती मात्रा, किडनी स्वास्थ्य पर खतरा
सितम्बर 18, 2024 | 18 Sep 2024 | 12:22 PM

दिल्ली में पानी की गुणवत्ता में गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है. हाल ही में आई 'सेंट्रल ग्राउंड वाटर अथॉरिटी' (CGWA) की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली के 25% पानी के सैंपल में नमक की मात्रा अत्यधिक पाई गई है, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकती है.

निपाह वायरस का खौफ: छात्र की मौत के बाद केरल में अलर्ट, मास्क पहनना अनिवार्य
सितम्बर 17, 2024 | 17 Sep 2024 | 4:21 AM

केरल के मलप्पुरम जिले में निपाह वायरस फैल गया है. जिसके संक्रमण से एक 24 युवक की मौत हो गई. इसके बाद राज्य सरकार हरकत में आई और अलर्ट जारी किया.