झारखंडPosted at: अक्तूबर 22, 2024 झारखंड चुनाव के लिए सीमा पर कड़ी चौकसी, रामगढ़ में पुलिस और दंडाधिकारी तैनात
धर्मेंद्र/न्यूज़11 भारत
रामगढ़/डेस्क: झारखंड विधासभा चुनाव के मद्देनजर अंतरराज्यीय सीमा पर बढ़ाई गई चौकसी. रामगढ़ जिले के बरलनगा से लगने वाले बंगाल के बॉडर की चौकसी तीन पालियों में दंडाधिकारी और पुलिस बल की निगरानी में की जा रही हैं. इस निगरानी का जायजा लेने रामगढ़ एसपी अजय कुमार पहुंचे और तैनात जवानों को कई दिशा निर्देश दिए इस चेकनाका से गुजरने आने वालों पर निगरानी रखी जा रही हैं. आने जाने वाले वाहनों की भी तलाशी ली जा रही हैं. बरलांगा थाना के अंतरराज्यीय सीमा पर लगाए गए चेकनाका निरीक्षण रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने किया. पश्चिम बंगाल से आने वाले वाहनों की चुनाव आयोग के निर्देशानुसार सघन जांच, तलाशी लेने के साथ रजिस्टर में उनकी इंट्री भी की जा रही हैं. 24 घंटे सीसीटीवी की निगरानी में जवान वाहनों की जांच कर रहे हैं. साथ ही साथ चेकनाका पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनाती की गई हैं. बंगाल में शराब पर एक्साइज ड्यूटी कम होता हैं. जिस वजह से वहां शराब सस्ता होता हैं. लिहाजा चुनाव में इसका प्रयोग न हो इस नाते इस चेकनका की अहमियत बढ़ जाती हैं.
यह भी पढ़े: पंडरा ओपी क्षेत्र में ऑटो से उतरते ही महिला पर चाकू से हमला