झारखंडPosted at: अक्तूबर 30, 2024 रांची सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन करने वाले मुनचुन राय ने वापस लिया नाम
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन करने वाले मुनचुन राय ने नाम वापस ले लिया है. जिला स्कूल में मीडिया से बात करते हुए नाम वापसी की घोषणा की और कहा कि मैं अपनी बातों पर आज भी कायम हूं, मगर समाज के लोगों के साथ बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने नाम वापस लेने का आग्रह किया था. शिवराज सिंह चौहान कर्मवीर सिंह संजय सेठ सीपी सिंह ने लगातार बात कर मुझे समझाया और कहा कि पार्टी में उचित जगह दी जाएगी, लेकिन मुझे पद नहीं चाहिए, प्रचार करूंगा कि नहीं ये अभी तय नहीं किया है, भारी मन से नाम वापस ले रहा हूं.