Friday, Jan 10 2025 | Time 02:12 Hrs(IST)
झारखंड


छात्र नेता देवेन्द्र महतो को किया गया रिहा, प्रदर्शन के दौरान लिया गया था हिरासत में

JSSC-CGL परीक्षा परिणाम के विरूद्ध प्रदर्शन के दौरान हिरासत में लिए गए थे देवेन्द्र
छात्र नेता देवेन्द्र महतो को किया गया रिहा, प्रदर्शन के दौरान लिया गया था हिरासत में

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: JSSC-CGL परीक्षा परिणाम के विरोध में प्रदर्शन करने के दौरान हिरासत में लिए गए छात्र नेता देवेन्द्र महतो को रिहा कर दिया गया है. उन्हें कोतवाली पुलिस ने रिहा किया है. बता दें कि सोमवार को JSSC-CGL परीक्षा परिणाम के विरोध में झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (JLKM) द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा था. इस दौरान पुलिस ने छात्रों के उग्र प्रदर्शन को देखते हुए लाठीचार्ज किया था और प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे देवेन्द्र महतो को हिरासत में ले लिया था. 

 

रिहाई के बाद समर्थको और छात्रों ने देवेंद्र महतो का जोरदार स्वागत किया है. छात्रों ने देवेंद्रनाथ महतो के साथ जश्न भी मनाया. रिहाई के बाद देवेंद्र नाथ महतो ने कहा कि कोर्ट के आए हुए फैसले का हम सम्मान करते हैं. लेकिन प्रशासन की जो बर्बरता थी इसकी हम निंदा करते हैं. प्रशासन ने जिस तरीके से लाठीचार्ज किया. उन्होंने सिर्फ मेरी नहीं बल्कि छात्रों के भी आवाज को दबाने का प्रयास किया है. लेकिन मैं बता देता हूं कि वह हमें जितना दबाने का प्रयास करेंगे छात्रों का आंदोलन इतना तेज होगा.


 


 

 
अधिक खबरें
CM हेमंत सोरेन ने मीडिया अस्पताल में की पूर्व मंत्री कड़िया मुंडा से की मुलाकात,उनके स्वास्थ का लिया हाल-चाल
जनवरी 09, 2025 | 09 Jan 2025 | 8:42 PM

सीएम हेमंत सोरेन ने भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्र मंत्री कड़िया मुंडा से रांची के मेडिका अस्पताल में की मुलाकात. सीएम ने उनके सेहत का हाल-चाल लिया और उनके परिजनों से भी मुलाकात की.

भाजपा कार्यालय पहुंचे केंद्रीय कोयला मंत्री जी कृष्ण रेड्डी, कार्यकर्ताओं से की मुलाकात
जनवरी 09, 2025 | 09 Jan 2025 | 8:32 PM

केंद्रीय कोयला मंत्री जी कृष्ण रेड्डी आज देर शाम प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंचे. जी कृष्ण रेड्डी झारखंड के सरकारी दौरे पर रांची आए हैं. प्रदेश कार्यालय में उनका स्वागत क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र त्रिपाठी, प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, प्रदेश महामंत्री एवं सांसद आदित्य साहू सहित प्रदेश मंत्री सरोज सिंह, प्रदेश कार्यालय मंत्री हेमंत दास, राकेश भास्कर, प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक, युवा मोर्चा अध्यक्ष शशांक राज, अन्य ने किया. जी कृष्ण रेड्डी ने कार्यकर्ताओं से अनौपचारिक चर्चा की.

कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने CM हेमंत सोरेन से की मुलाकात, नववर्ष की दी शुभकामनाएं
जनवरी 09, 2025 | 09 Jan 2025 | 8:24 PM

आज पोड़ैयाहाट विधायक सह नेता विधायक दल (कांग्रेस) प्रदीप यादव ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से उनके आवास पर मुलाकत की एवं मिलकर उन्हें नववर्ष की बधाई व् शुभकामनायें दी. साथ ही इंडिया गठबंधन के द्वारा किये गए मइंया योजना की राशि 1000 से बढ़ाकर 2500 रु किये जाने के चुनावी वादे की पहली किश्त जारी करने पर बधाई दी.

10 जनवरी को पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास प्रदेश कार्यालय में ग्रहण करेंगे BJP की सदस्यता
जनवरी 09, 2025 | 09 Jan 2025 | 8:12 PM

उड़ीसा के निवर्तमान राज्यपाल और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास जी कल 10 जनवरी को 12.15बजे पूर्वाह्न प्रदेश कार्यालय में भाजपा की विधिवत सदस्यता ग्रहण करेंगे. रघुवर दास राज्यपाल पद के शपथग्रहण के पूर्व पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया था. राज्यपाल से इस्तीफा देने के बाद रघुवर दास फिर से सक्रिय राजनीति में आ रहे हैं.

मनरेगा के तहत वर्षवार मजदूरी दर में वृद्धि करने हेतु आवश्यक योजना का गठन करें: दीपिका पांडे सिंह
जनवरी 09, 2025 | 09 Jan 2025 | 8:04 PM

मनरेगा के तहत वर्षवार मजदूरी दर में वृद्धि करने हेतु आवश्यक योजना का गठन किया जाएगा. इसको लेकर ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह की अध्यक्षता में एफ०एफ०पी० भवन के प्रथम तल स्थित सभागार में सम्पन्न समीक्षात्मक बैठक की. मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मनरेगा योजना के तहत विगत वित्तीय वर्ष 2023-24 में किए गए रोजगार सृजन एवं योजनाओं की पूर्णता के समरूप वर्तमान वित्तीय वर्ष में भी लक्ष्य प्राप्त करने का कार्य करें.