झारखंडPosted at: दिसम्बर 17, 2024 छात्र नेता देवेन्द्र महतो को किया गया रिहा, प्रदर्शन के दौरान लिया गया था हिरासत में
JSSC-CGL परीक्षा परिणाम के विरूद्ध प्रदर्शन के दौरान हिरासत में लिए गए थे देवेन्द्र
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: JSSC-CGL परीक्षा परिणाम के विरोध में प्रदर्शन करने के दौरान हिरासत में लिए गए छात्र नेता देवेन्द्र महतो को रिहा कर दिया गया है. उन्हें कोतवाली पुलिस ने रिहा किया है. बता दें कि सोमवार को JSSC-CGL परीक्षा परिणाम के विरोध में झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (JLKM) द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा था. इस दौरान पुलिस ने छात्रों के उग्र प्रदर्शन को देखते हुए लाठीचार्ज किया था और प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे देवेन्द्र महतो को हिरासत में ले लिया था.
रिहाई के बाद समर्थको और छात्रों ने देवेंद्र महतो का जोरदार स्वागत किया है. छात्रों ने देवेंद्रनाथ महतो के साथ जश्न भी मनाया. रिहाई के बाद देवेंद्र नाथ महतो ने कहा कि कोर्ट के आए हुए फैसले का हम सम्मान करते हैं. लेकिन प्रशासन की जो बर्बरता थी इसकी हम निंदा करते हैं. प्रशासन ने जिस तरीके से लाठीचार्ज किया. उन्होंने सिर्फ मेरी नहीं बल्कि छात्रों के भी आवाज को दबाने का प्रयास किया है. लेकिन मैं बता देता हूं कि वह हमें जितना दबाने का प्रयास करेंगे छात्रों का आंदोलन इतना तेज होगा.