झारखंडPosted at: अक्तूबर 04, 2024 JSSC-CGL परीक्षा धांधली के खिलाफ राज्यस्तरीय आंदोलन के लिए छात्र तैयार, बापू वाटिका के सामने लगा छात्र-छात्रों का जमावड़ा
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: जेएससीसी-सीजीएल एग्जाम धांधली के खिलाफ छात्रों राज्यस्तरीय आंदोलन करने के लिए तैयार हैं. इसी को लेकर मोरहाबादी स्थित बापू वाटिका के सामने छात्र-छात्रों का जमावड़ा लगा है. छात्रों ने आंदोलन को घोषणा करते हुए कहा कि हमारे भविष्य के साथ बार-बार खिलवाड़ हो रहा है. अब हमारा सब्र का बांध टूट गया है. अब छात्र की ताकत क्या है, वो जल्द ही देखने को मिलेगी. छात्रों ने कहा कि हम पूरे राज्य में आंदोलन पर उतर रहे है, सरकार अब तय करें की क्या करना है. छात्र नेता देवेंद्र महतो ने प्रेस वार्ता कर उग्र आंदोलन का आह्वान किया.