न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: उपायुक्त रांची, मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देशानुसार अनुमंडल पदाधिकारी सदर रांची, उत्कर्ष कुमार ने आज दिनांक-23 दिसंबर 2024 को जिला स्कूल रांची का औचक निरीक्षण किया. अनुमंडल पदाधिकारी सदर रांची द्वारा निरीक्षण क्रम में शिक्षकों की उपस्थिति, छात्रों की उपस्थिति, विभिन्न कक्षाओं के पठन-पाठन, पुस्तकालय, कंप्यूटर लैब एवं विभिन्न प्रयोगशालाओं का निरीक्षण किया.
उनके द्वारा प्रयोगशाला में छात्रों से कई सवाल भी पूछे. साथ ही उन्होंने विद्यालय के प्रधानाध्यापक को कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए. उनके द्वारा विद्यालय में विभिन्न कोष कि जानकारी लिया गया साथ ही इस कोष के माध्यम से विद्यालय में जिन चीजों कि आवश्यकता है, उसे पूरा कराने का निर्देश दिया गया. साथ विद्यालय के शौचालय कि मरम्मती कराने का भी निर्देश दिया गया. छात्रों कि कम उपस्थिति थी. जिसमें उनके द्वारा निर्देश देते हुए इस पर ध्यान देने को कहा गया.