न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अगर हम आपको कहे कि एक मां ने अपने बेटे के लिए घर में ही जेल बना दी तो आप क्या कहेंगे? जी हां आपने सही सुना, थाईलैंड में एक बुजुर्ग महिला ने अपने घर के अंदर अपने बेटे के लिए एक जेल बनाई है. उस महिला का बेटा उसी जेल में रहता है. उस महिला ने जेल बनवाते समय इस बात का खास ध्यान रखा कि उसके बेटे को वहन सारी बेसिक सुविधाएं मिले. बेटे को खाना और पानी देने के लिए उस महिला ने लोहे के सालाखों के बीच एक छोटी से जगह भी छोड़ी थी.
जेल में क्या थी सुविधाएं
उस महिला ने बताया कि इस जेल में उसके बेटे के लिए वाई-फाई, बाथरूम, बिस्तर जैसे अन्य सुविधाएं उपलब्ध है. उसकी सारी हरकतों पर नजर रखने के लिए उस जेल में सीसीटीवी कैमरा भी लगा हुआ है.
जेल देख पुलिस भड़की
पुलिस को जैसे ही महिला के घर में बने जेल के बारें में सूचना मिली तो वह उसके घर गई. इस जेल को देखकर पुलिस भड़क गई. इस हरकत को पुलिस ने मानवाधिकार के उल्लंघन बताया. इस जेल निर्माण के चलते महिला आपराधिक संहिता के अनुच्छेद 310 का उल्लंघन कर रही है. उस महिला को ऐसा करनेके चलते तकरीबन 15 साल की जेल हो सकती थी.
जेल बनाने का क्या है कारण?
महिला ने अपने घर में जेल बनाने की चौंका देने वाली वजह बताई. महिला ने बताया कि उसका बेटा जुएं और नशे का लत का शिकार है. इस कारण से महिला ने अपने घर में अपने बेटे के लिए जेल बनवाई थी.
बेटे से मां को लगता था डर
यह महिला थाईलैंड की बुरीराम प्रांत की है. महिला की उम्र 64 वर्ष है. महिला ने अपने बेटे के हिंसक हरकतों से खुद को और अपने पड़ोसियों को बाचने के लिए इस जेल का निर्माण करवाया था. जब उसका 42 साल का बीटा हिंसक हो जाता था, तब वह उसको इस जेल में बंद कर देती थी.
बेटे को सुधरने के लिए किए खूब कोशिश
महिला ने अपने बेटे को सुधारने के लिए 10 से अधिक विभिन्न केंद्रों में प्रयास किया. लेकिन उन्हें कही सफलता नहीं मिली. समय के साथ साथ उसका बेटा और भी हिंसक होने लगा. महिला ने आगे बताया कि वह बीते 20 सालों से अपने बेटे से डर कर जी रही है. महिला ने बताया कि उसके पति का निधन भी उसके बेटे के नशे के कारण ही हुआ. वह अपने बेटे के चिंता और तनाव में मर गए. महिला को अंत में 23 अक्टूबर को अपने बेटे को सँभालने के लिए पुलिस को बुलाना पड़ा. क्योंकि वह अपने बेटे से नियंत्रण खो बैठी थी.