झारखंडPosted at: जनवरी 14, 2025 लंबे समय के बाद रांची में चालू हुआ सुनदिल बालू घाट, 17.87 लाख सीएफटी बालू निकासी की है क्षमता
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची में लंबे समय के बाद सुनदिल बालू घाट फिर से चालू हो गया है, जहां से 17 लाख 87 हजार सीएफटी बालू निकाला जा सकता हैं. झारखंड में जल्द ही 50 बालू घाटों से बालू मिलने लगेगा जबकि 31 घाटों को कंसेंट टू ऑपरेट सर्टिफिकेट का इंतजार हैं.