न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची PMLA कोर्ट में रांची के पूर्व DC निलंबित IAS छवि रंजन ने एक नई याचिका दाखिल की है. आपको बता दे कि छवि रंजन रांची के ऊपर बरियातु में सेना के कब्जे वाली भूमि की अवैध तरीके से खरीद-बिक्री मामले पर आरोप है. अपनी याचिका में उन्होंने कोर्ट से अनुरोध किया है कि कोर्ट ED को आदेश दे कि वह हाईकोर्ट के वकील हिमांशु मेहता का बयान मुहैया कराए.
ED के अनरिलाइड दस्तावेजों में से एक हिमांशु मेहता का बयान है. इसके सह ऐसे कुल 49 अनरिलाइड दस्तावेज है, जो कि ED की जांच का हिस्सा है. अब तक छवि रंजन को ED ने हिमांशु मेहता का बयान उपलब्ध नहीं कराया है. छवि रंजन के पक्ष में कोर्ट ने इससे पहले ED को आदेश जारी करते हुए कहा था कि वह अनरिलाइड दस्तावेज़ छवि रंजन के साथ साझा करें.