झारखंडPosted at: जनवरी 16, 2025 लड़के-लड़की में हुई बहस और तालाब में जा घुसी बेकाबू कार, देखें वीडियो
न्यूज़11 भारत
बोकारो/डेस्क: बीएस सिटी थाना क्षेत्र के सेक्टर तीन टू-टेन गार्डन स्थित तालाब में एक चलती हुई कार पानी में समा गई. स्थानीय लोगों के सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची है और कार को निकलने का प्रयास कर रही है. तालाब में कार स्टार्ट ही तालाब में है. कार का वाइजर भी चल रहा है. यह गाड़ी तालाब में कैसे पहुंची अभी इसका पता नहीं चल पाया है. लेकिन स्थानीय लोगों ने ऑफ द रिकॉर्ड बताया है कि कार के साथ यहां एक स्कॉर्पियो भी मौजूद थी. जिसमें कुछ लड़के थे और एक लड़की के साथ एक लड़के का बहस हो रहा था. उसके बाद कर जैसे ही पानी में कार घुसी सभी लोग फरार हो गए. अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि आखिर लड़की कहां गई या फिर लड़के कहां गए. गाड़ी के नंबर JH09V-9053 से उसके मालिक का पता लगाने का काम किया जा रहा है.