झारखंडPosted at: अक्तूबर 31, 2024 दीपावली के शुभ अवसर पर बच्चों के बीच बांटी गई मिठाइयां और चॉकलेट
संजीत कुमार/न्यूज़11 भारत
पलामू/डेस्क: पलामू जिले के नीलांबर पीतांबर पूर प्रखंड मुख्यालय स्थित AVP पब्लिक स्कूल में दिवाली के शुभ अवसर पर बच्चों के बीच मिठाइयां और चॉकलेट बांटी गई. विद्यालय के प्रधानाध्यापक यूके सुमन ने बताया कि दिवाली प्रभु श्री राम के आगमन का त्यौहार है. इस त्यौहार को मनाने में काफी हर्ष होता है और त्योहार को मिल जुल कर मानने से सौहार्द भी बढ़ता है. उन्होंने आगे कहा कि विद्यालय एक मंदिर है और यहां पढ़ने वाले बच्चे परिवार और दिवाली की छुट्टी होने की वजह से परिवार से दूर रहना पड़ता है. इस वजह से दिवाली के शुभ अवसर पर विद्यालय में रंगोली का कार्यक्रम किया गया और बच्चों के बीच मिठाइयां और चॉकलेट बांटी गई.