आशीष शास्त्री/न्यूज़11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: रामनवमी महोत्सव के मौके पर सिमडेगा में देर रात झांकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. रामनवमी को लेकर पूरा जिला ही प्रभु श्रीराम की भक्ति में डूबा हुआ है. राममय हुए सिमडेगा में इस बार रामनवमी के एक दिन पूर्व शनिवार की देर रात नारी शक्ति के कई स्वरूप एक साथ देखने को मिले. रामनवमी को लेकर शनिवार की देर रात झांकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें अखाड़ा समिति ने हिस्सा लिया. वहीं नारी शक्ति स्वरूपा माता आदिशक्ति के मां दुर्गा, मां काली व महादेव के स्वरूप का प्रदर्शन किया गया. वहीं राम दरबार के नाट्य मंचन ने दर्शकों का मन मोह लिया. इस बार अखाड़ा में सबसे अद्भुत प्रदर्शन सिमडेगा की बेटियों का रहा. सिमडेगा के बर्फानी की बेटियों ने अपने कला से लोगों को तारीफ करने पर मजबूर कर दिया. बेटियों ने साबित कर दिया नारी शक्ति सर्वोपरि है. रामनवमी प्रबंधन समिति के अतिथियों द्वारा झांकियों को उनके प्रदर्शन के अनुरूप रैंकिंग दी गई.