झारखंड » सिमडेगाPosted at: अप्रैल 14, 2025 बैल चोरी के आरोप में युवक के साथ मारपीट, इलाज के दौरान मौत
आशीष शास्त्री/न्यूज़11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: सिमडेगा सदर थाना क्षेत्र के चिमटी घाट में बैल चोरी के आरोप में एक युवक के साथ ग्रामीणों ने मारपीट की. जिसका इलाज के दौरान मौत हो गया. बताया गया कि मेरोमडेगा बाजार में एक बैल चोरी हुई थी. जिसके बाद चिमटी घाट के ग्रामीण भंवर पानी निवासी दीपक केरकेट्टा को बैल चोरी करने के आरोप में पकड़ कर चिमटी घाट लाए और उसके साथ जमकर मारपीट कर दिए. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस देर रात घटना स्थल जाकर घायल युवक को लेकर सदर अस्पताल लाई. जहां उसकी गंभीर हालत देख उसे शहर के आस्था हॉस्पिटल भेजा गया. जहां इलाज के दौरान आज उसकी मौत हो गई. पुलिस उसके शव को कब्जे में लेकर अग्रतर कार्रवाई शुरू कर दी है.