Thursday, Feb 13 2025 | Time 01:09 Hrs(IST)
झारखंड


TATA Steel ने इंजीनियर ट्रेनी के लिए निकाली वैकेंसी, जानें आवेदन की पूरी डिटेल्स

3 मार्च तक इच्छुक उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन
TATA Steel ने इंजीनियर ट्रेनी के लिए निकाली वैकेंसी, जानें आवेदन की पूरी डिटेल्स
न्यूज11 भारत


रांचीः टाटा स्टील में इंजीनियर ट्रेनी के लिए निकाली वैकेंसी गयी. वैसे इंजीनियरिंग ग्रैजुएट स्टूडेंट जिन्होंने कंप्यूटर साइंस और सूचना तकनीक में इंजीनियरिंग की है, वे टाटा स्टील में बतौर इंजीनियर ट्रेनी के रुप में अपना आवेदन दे सकते हैं. वैकेंसी से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप टाटा स्टील के आधिकारिक वेबसाइट tatasteel.com पर जाकर चेक कर सकते हैं. जानकारी के लिए आपको बता दें, आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 3 मार्च 2023 तक ही है. 

 

65 प्रतिशत अंक के साथ उत्तीर्ण होना जरूरी

खबर के मुताबिक, प्रशिक्षण के 3 साल की अवधि पूरा होने के बाद इन अभियंताओं को सहायक प्रबंधक के पद पर बहाल किया जायेगा. बीई, बीटेक, बीएससी इंजीनियरिंग में सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 6.5 सीजीपीए अथवा 65 प्रतिशत अंक के साथ उत्तीर्ण करने वालों को ही आवेदन करने के लिए कहा गया है. 

 


 

ओड़िशा अभ्यार्थियों को भी नौकरी में प्राथमिकता

दिव्यांग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और ट्रांसजेंडर अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम अहर्ता में 5 प्रतिशत कम अंक लाने की पात्रता रखी गयी है. कंपनी प्रबंधन ने झारखंड के अभ्यर्थियों को प्राथमिकता देने की बातें कही हैं. वहीं ओड़िशा के लोगों को भी इस नौकरी में प्राथमिकता दी जाने की बात कही गई है.

 

उम्र सीमा 

कंपनी प्रबंधन की तरफ से कहा गया है कि मास्टर इन कंप्यूटर एप्लीकेशन, एमएससी मैथ्स, एमएससी स्टैटिक्स, एमएससी फिजिक्स, आपरेशन रिसर्च की डिग्री धारियों को भी इसमें आवेदन करने को कहा गया है. आवेदक की उम्र 30 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए, जबकि अन्य वर्गों के लिए अधिकतम उम्र सीमा 32 वर्ष तय की गई है. 
अधिक खबरें
बरही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में करीब 50 एकड़ में अवैध रूप से लगे अफीम की खेती को किया नष्ट
फरवरी 12, 2025 | 12 Feb 2025 | 7:39 AM

आज बुधवार 12 फरवरी को बरही के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में चौपारण थाना प्रभारी एवं अन्य थाना के पुलिस पदाधिकारीयों ने 50 जवानों के साथ मिलकर अहरी गांव के नावाडीह जमुनियातरी के इलाकों में वन विभाग के टीम के साथ मिलकर करीब 50 एकड़ अवैध रूप से लगे अफीम की खेती को विनष्ट किया. इस कार्य में ड्रोन की भी मदद ली गई. इस संदर्भ में अवैध अफीम की खेती करने वाले लोगों को चिन्हित कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.

अफीम की खेती नष्ट करने आगे आए ग्रामीण, अब तक 19 लोग हुए अरेस्ट, 2300 एकड़ में लगे अफीम की खेती हुए नष्ट
फरवरी 12, 2025 | 12 Feb 2025 | 7:30 PM

रांची पुलिस अफीम की खेती को लेकर गंभीर है. ऐसे में अब तक लगभग 2300 एकड़ में लगे अफीम की खेती को नष्ट किया गया है. मामले में अब ग्रामीण एसपी सुमित कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में अब तक अफीम की खेती करने के आरोप में 19 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इन बीच अब खुद ग्रामीण भी अफीम की खेती को नष्ट करने के लिए आगे आ रहे है. ग्रामीण अपने इलाके में अफीम की खेती नष्ट कर रहे है. इसके साथ ही ड्रोन कैमरा से मैपिंग करते हुए पुलिस और ग्रामीण दोनों मिल कर अफीम की खेती नष्ट कर रहे है.

रविदास सेवा समिति ने मिहिजाम के रविदास मंदिर में संत रविदास की मनाई जयंती, मंत्री डॉ इरफान अंसारी हुए शामिल
फरवरी 12, 2025 | 12 Feb 2025 | 7:18 PM

रविदास सेवा समिति द्वारा मिहिजाम के रविदास मंदिर में श्री श्री संत शिरोमणि गुरु रविदास जी महाराज की जयंती धूमधाम से मनाई गई. इस पावन अवसर पर झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और शोभायात्रा में भाग लेकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए. इस पावन मौके पर समाज में व्याप्त छुआछूत और भेदभाव जैसी सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करने और एक सभ्य, समतामूलक समाज के निर्माण का संकल्प लिया गया.

राजधानी रांची के डोरंडा थाना में हुई एक सिपाही की मौत, 6 महीने से था बीमार
फरवरी 12, 2025 | 12 Feb 2025 | 7:05 PM

राजधानी रांची के डोरंडा थाना में एक सिपाही की मौत हो गई है. वह 6 महीने से बीमार चल रहा था. उस सिपाही का नाम गजेन्द्र मोहन यादव है. वह झारखंड के गोड्डा जिले का रहने वाला है.

ईस्टर्न कमांड अलंकरण समारोह 2025: राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने वीरता पुरस्कार प्राप्त करने वाले सैनिकों को दी शुभकामनाएं
फरवरी 12, 2025 | 12 Feb 2025 | 6:37 PM

ज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने आज बुधवार 12 फरवरी को कॉकरेल इकोलॉजिकल पार्क एवं प्रशिक्षण क्षेत्र, दीपाटोली, रांची में आयोजित ईस्टर्न कमांड अलंकरण समारोह 2025 में वीरता पुरस्कार प्राप्त करने वाले सैनिकों एवं उनके परिजनों से भेंट की तथा उनके साथ भोजन किया. इस अवसर पर उन्होंने राष्ट्रसेवा में समर्पित वीर जवानों के अदम्य साहस, त्याग और बलिदान को नमन किया.