Thursday, Sep 12 2024 | Time 03:31 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड » बोकारो


टाटानागर-जयनगर-टाटानागर साप्ताहिक एक्सप्रेस का ठहराव बोकारो रेलवे स्टेशन पर नहीं? राजाबेड़ा हॉल्ट पर ठहरेगी ट्रेन

टाटानागर-जयनगर-टाटानागर साप्ताहिक एक्सप्रेस का ठहराव बोकारो रेलवे स्टेशन पर नहीं? राजाबेड़ा हॉल्ट पर ठहरेगी ट्रेन

कृपा शंकर/न्यूज 11 भारत 


बोकारो/डेस्क: स्वतंत्रता दिवस के दूसरे दिन शुक्रवार से टाटानगर से जयनगर के लिए विक्ली एक्सप्रेस ट्रेन (18119/18120) का परिचालन शुरू हो गया. 16 अगस्त को आद्रा मंडल के चांडिल रेलवे स्टेशन पर ट्रेन सं-18119 (टाटानागर-जयनगर साप्ताहिक एक्सप्रेस) का फ़्लैगिंग ऑफ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि रक्षा राज्य मंत्री एवं सासंद/रांची संजय सेठ ने टाटानागर-जयनगर साप्ताहिक एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को जयनगर के लिए रवाना किया. ज्ञात हो कि यह ट्रेन टाटानागर से प्रत्येक शुक्रवार शाम 18:50 बजे खुलेगी तथा जयनगर से प्रत्येक शनिवार को 11:30 बजे खुलेगी.

 

बोकारो रेलवे स्टेशन पर स्टोपेज नहीं, बना चर्चा का विषय-

यह ट्रेन बोकारो रेलवे स्टेशन से होकर गुजरेगी. लेकिन समय-सारणी में बोकारो रेलवे स्टेशन पर ठहराव अंकित नहीं किया गया है. जो चर्चा का विषय है. इस ट्रेन का ठहराव चंद्रपुरा रेलवे स्टेशन पर भी नहीं है. जबकि मजे की बात ये है कि इस ट्रेन का ठहराव बोकारो रेलवे स्टेशन तथा चंद्रपुरा रेलवे स्टेशन के बीच राजाबेड़ा हॉल्ट पर दिया गया है. इस ट्रेन की समय सारणी पर लोग चुटकियां लेकर कह रहे हैं कि राजाबेड़ा हॉल्ट का विकास करने के लिए, ठहराव होगा. बोकारो, चंद्रपुरा के लोग पैदल राजाबेड़ा जाकर ट्रेन पकड़ सकते हैं.

 

टाटानागर-जयनगर एक्सप्रेस का आगमन/प्रस्थान- 

22 कोच के साथ परिचालित होने वाली यह ट्रेन टाटानगर रेलवे स्टेशन में शाम 18:50 बजे, चांडिल रेलवे स्टेशन पर क्रमशः 19:45 बजे, मुरी स्टेशन पर 20:50 बजे, कोटशीला स्टेशन पर 21:23 बजे, राजाबेड़ा हॉल्ट पर 23:18 बजे, धनबाद स्टेशन पर रात 12:40 बजे, प्रधानखुंटा स्टेशन पर 1:08 बजे, मधुपुर स्टेशन पर रात 2:42 बजे, जसीडीह स्टेशन पर 3:12 बजे, झाझा स्टेशन पर अल सुबह 4:35 बजे, कियूल स्टेशन पर 5:27 बजे, बरौनी स्टेशन पर 6:50 बजे, समस्तीपुर स्टेशन पर 8:25 बजे, दरभंगा स्टेशन पर 9:45 बजे, मधुबनी स्टेशन पर 10:10 बजे तथा जयनगर रेलवे स्टेशन पर 11:30 बजे पहुंचेगी. जबकि रिटर्निंग के समय ट्रेन संख्या 18120 शाम 19:30 बजे जयनगर से खुलकर, उन सभी स्टेशनों से गुजरते हुए रात करीब 9 बजे दरभंगा, साढ़े दस बजे समस्तीपुर, करीब एक बजे रात को कियूल स्टेशन, करीब ढ़ाई बजे झाझा, 3 बजे जसीडीह, करीब साढ़े तीन बजे मधुपुर, सुबह करीब 6 बजे धनबाद, 7:18 बजे राजाबेड़ा हॉल्ट, 8 बजे कोटशीला, साढ़े 8 बजे मुरी होकर साढ़े 11 बजे टाटानगर पहुंचायेगी.
अधिक खबरें
बेरमो पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 10 चोर गिरफ्तार, 52 चोरी के मोबाइल बरामद
सितम्बर 11, 2024 | 11 Sep 2024 | 9:06 PM

बेरमो थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पटेल नगर में छापामारी कर 10 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इन अपराधियों के पास से 52 चोरी के मोबाइल फोन और अन्य सामान बरामद किया गया है. यह कार्रवाई बेरमो थाना प्रभारी रोहित कुमार सिंह के नेतृत्व में की गई है.

एकलव्य इंटरनेशनल स्कूल में उधमिता प्रोत्साहन पर संवाद कार्यक्रम
सितम्बर 11, 2024 | 11 Sep 2024 | 7:43 PM

चास स्थित एकलव्य इंटरनेशनल स्कूल में बुधवार को स्वदेशी जागरण मंच द्वारा उद्यमिता प्रोत्साहन पर संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला संयोजक प्रमोद कुमार सिन्हा ने की. बतौर मुख्य वक्ता स्वदेशी जागरण मंच के क्षेत्रीय संयोजक अमरेंद्र कुमार सिंह उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वावलंबी भारत अभियान, मानसिकता परिवर्तन का एक बहुत बड़ा और अपने आप में अनूठा अभियान है. इसके माध्यम से सभी युवाओं का मानसिक परिवर्तन करने के लिए महाविद्यालय, विश्वविद्यालय, स्कूल, कॉलेज, टेक्निकल इंस्टिट्यूट आदि में युवा संवाद किया जा रहा है.

बेरमो: कांग्रेस के प्रखंड उपाध्यक्ष ने मुखिया प्रतिनिधि पर लगाया गंभीर आरोप
सितम्बर 11, 2024 | 11 Sep 2024 | 5:30 PM

स्वांग दक्षिणी पंचायत में मुखिया प्रतिनिधि धनंजय सिंह के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए गए हैं. राष्ट्रीय भारतीय कांग्रेस पार्टी के गोमिया प्रखंड उपाध्यक्ष अभय कुमार सिन्हा ने आरोप लगाया है कि धनंजय सिंह, जो कि मुखिया रीना सिंह के पति और पूर्व मुखिया भी हैं,

बेरमो: सीसीएल सीएसआर मद से बना सोलर जलमीनार पड़ा है बेकार
सितम्बर 11, 2024 | 11 Sep 2024 | 2:14 PM

गोमिया प्रखंड के गोमिया पंचायत अंतर्गत मध्य दुर्गा मंदिर परिसर में एक डीप बोरिंग और सोलर युक्त जल मीनार का निर्माण किया गया है. यह योजना सीसीएल कथारा कथारा क्षेत्र के सीएसआर मद से डेढ़ वर्ष बनाया गया है.

बेरमो: बूथ सशक्तिकरण को लेकर भाजपा ने की बैठक
सितम्बर 10, 2024 | 10 Sep 2024 | 11:06 PM

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा फुसरो नगर में बूथ सशक्तिकरण अभियान के तहत वार्ड संख्या 22 में एक बैठक आयोजित की गई. यह बैठक गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के सांसद के फुसरो स्थित आवासीय कार्यालय में संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता फुसरो नगर अध्यक्ष दिनेश यादव ने की, जबकि पूर्व नगर अध्यक्ष भाई प्रमोद सिंह ने बैठक को संबोधित किया.