झारखंडPosted at: सितम्बर 05, 2024 Teachers' Day पर सड़क पर उतरे शिक्षक, JEPC के खिलाफ निकाला न्याय मार्च
नई एजेंसी को मिला है ठेका, दो-दो लाख लेकर नए लोगों को भर्ती करने का आरोप
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: आज 5 सितंबर को हम सभी शिक्षक दिवस मना रहे हैं. वहीं दूसरी ओर कुछ शिक्षक सड़क पर भी नजर आए. दरअसल, झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के तहत ठेका पर पिछले 10 वर्षों से अधिक समय से काम कर रहे वोकेशनल टीचर की नौकरी चली गई है. परियोजना परिषद ने नई एजेंसी को काम सौंपा है, जो नए सिरे से लोगों को भर्ती कर रही है.
लेकिन इस भर्ती में गड़बड़झाला भी सामने आ रहा है. आरोप है कि दो-दो लाख रूपए लेकर लोगों को नौकरी दी जा रही है. इसी के खिलाफ वोकेशनल टीचर ने हल्ला बोल दिया है. पिछले 15 दिनों से वह राजभवन के समक्ष धरना दे रहे हैं. आज उन्होंने शिक्षक दिवस पर विशेष रूप से न्याय यात्रा निकाला.