Saturday, Sep 21 2024 | Time 00:12 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड


नदी में नहाने के दौरान डूबने से एक किशोर की मौत,चौदह घंटे बाद निकला शव

नदी में नहाने के दौरान डूबने से एक किशोर की मौत,चौदह घंटे बाद निकला शव

विकाश पांडेय/ न्यूज़11 भारत


सतगावां/ डेस्क : कोडरमा जिले के सतगावां थाना क्षेत्र स्थित महेश्वरनाथ मंदिर के समीप सकरी नदी में एक किशोर की नदी में नहाने के दौरान पैर फिसलने से डूबने से मौत हो गई. घटना गुरुवार देर शाम 4:30 बजे की बताई जा रही है.मृतक की पहचान समलडीह निवासी मनोज चौधरी के 16 वर्षीय पुत्र सौरव उर्फ़ मोती कुमार  के तौर पर हुई है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार,किशोर अपने चार साथियों के साथ नदी में नहाने गए थे .
 
इस दौरान मृतक किशोर का पैर फिसल गया और गहरे पानी में चला गया और तेज बहाव के कारण डूबने लगा.किशोर को डूबते हुए देखने पर बचाने के लिए 2 साथी दौड़े लेकिन साथी भी उसके साथ डूबने लगे  जिसके बाद आसपास के लोगों के सहयोग से बचाने गए युवकों को निकाला गया .वहीं किशोर तबतक गहरे पानी में चला गया किशोर को डूबते देख अन्य साथी वहां से भागकर गांव गए और ग्रामीणों को जानकारी दी.घटना की जानकारी मिलने पर बच्चों के परिजन अन्य ग्रामीणों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे.और पूरी रात काफी खोजबीन की लेकिन काफी प्रयास के बाद भी शव को बरामद नहीं हो सका .
 
वहीं शुक्रवार की सुबह 7 बजे खोजने के क्रम में शव को माधोपुर पुल के समीप देखें जाने के बाद कोहराम मच गया लेकिन तब तक किशोर की मौत हो चुकी थी इस घटना के बाद मृतक के घर व पूरे गांव में मातम पसर गया है.परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है ! वहीं मामले की जानकारी मिलने पर सतगावां थाना के पुलिस अधिकारी गांव पहुंचे और मामले की छानबीन की।और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कोडरमा भेज दिया वहीं मृतक के शव की रेस्कीयू को लेकर पुलिस प्रशासन की भूमिका निराशाजनक रही.
 

 

अधिक खबरें
इस्लाम नगर के लोगों ने दी आंदोलन को चेतावनी, लाभुकों को शिफ्ट नहीं किया तो तोड़ेंगे ताला
सितम्बर 20, 2024 | 20 Sep 2024 | 7:31 AM

रांची में नवनिर्मित इस्लाम नगर के लाभुकों को शिफ्ट कराने की मांग को लेकर इस्लाम नगर के लोगों ने आंदोलन को चेतावनी दी है. उनका कहना है कि विधानसभा चुनाव से पहले अगर नवनिर्मित इस्लाम नगर के लाभुकों शिफ्ट नहीं किया गया तो लाभुक खुद ताला तोड़ के शिफ्ट कर जाएंगे. साथ ही जरूर पड़ने पर नगर निगम के खिलाफ उग्रवाद आंदोलन किया जाएगा.

21 और 22 सितंबर को 823 केन्द्रों पर होगी JSSC-CGL की परीक्षा, आयोग ने जारी किए दिशा निर्देश
सितम्बर 20, 2024 | 20 Sep 2024 | 8:04 AM

झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित झारखण्ड सामान्य स्नातक स्तर योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा दिनांक 21 और 22 सितंबर को राज्य के कुल 823 केन्द्रों पर होना निर्धारित है. ज्ञात हो कि माननीय मुख्यमंत्री महोदय, झारखण्ड के द्वारा निष्पक्ष, कदाचार मुक्त परीक्षा कराने हेतु समीक्षा बैठक कर सभी जिलों को आवश्यक दिशा–निर्देश दिये गये. उन्हीं निर्देशों के अनुपालन हेतु महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक, झारखण्ड द्वारा सभी क्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक, प्रक्षेत्रिय पुलिस उप–महानिरीक्षक एवं जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक / पुलिस अधीक्षक को सख्त निर्देश जारी किये गये हैं.

21 सितंबर को झारखंड आएंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, हजारीबाग व पलामू प्रमंडल में परिवर्तन यात्रा का करेंगे शुभारंभ
सितम्बर 20, 2024 | 20 Sep 2024 | 8:53 AM

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह हजारीबाग प्रमंडल से परिवर्तन यात्रा का शुभारंभ 21 सितंबर को करेंगे. राजनाथ सिंह सुबह 9:30 बजे विशेष विमान से रांची पहुंचेंगे. वहां से वह ईटखोरी के लिए प्रस्थान करेंगे. वे भद्रकाली मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे. इसके बाद वहां से ईटखोरी हाई स्कूल मैदान के लिए रवाना होंगे.

Breaking: राज्य सरकार का बड़ा फैसला, JSSC-CGL परीक्षा को लेकर 21 और 22 सितंबर को राज्य भर में बंद रहेगा इंटरनेट
सितम्बर 20, 2024 | 20 Sep 2024 | 10:16 AM

राज्य सरकार ने JSSC- CGL परीक्षा को लेकर बड़ा फैसला किया है. JSSC-CGL परीक्षा को लेकर राज्य भर में इंटरनेट बंद रहेगा. सरकार ने 21 और 22 सितंबर तक मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद करने का फैसला किया है. सुबह आठ बजे से लेकर दोपहर 1:30 तक इंटरनेट सेवा ठप्प रहेगी. सरकार का ये फैसला पेपर लीक रोकने के लिए लिया गया है. इसको लेकर गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिया है. बता दें कि राज्य भर में 823 परीक्षा केंद्र बनाया गया है.

जामताड़ा-धनबाद हाईवे में भीषण सड़क हादसे के बाद आठ किलोमीटर लंबा जाम, पांच लोगों के मौत की खबर
सितम्बर 20, 2024 | 20 Sep 2024 | 10:04 PM

जामताड़ा-धनबाद हाईवे पर आठ किलोमीटर लंबा जाम लग गया है. मामला सड़क दुर्घटना से जुड़ा है. अपुष्ट सूत्रों के मुताबिक़ पांच लोगों की मौत हो गई है, जिसमें एक ही परिवार के तीन लोग शामिल हैं. वहीं आधे घंटे के भीतर घटनास्थल पर दो और लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बाइक सवार ने हाइवा में पीछे से टक्कर मारी है. हादसे के बाद आक्रोशित सैकड़ों ग्रामीण घटनास्थल पर धरना दे रहे हैं. वहीं इतनी भीड़ के बीच पुलिस प्रशासन भी जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रही है.