बिहारPosted at: अप्रैल 20, 2025 चिराग के चुनाव लड़ने के सवाल पर चुप्पी साध गए तेजस्वी यादव

विक्रमजीत/न्यूज 11 भारत
वैशाली/डेस्क: बिहार में अपराध और भ्रष्टाचार बढ़ रहा है, मुख्यमंत्री अचेत अवस्था में है. दिनदहाड़े बिहार में हत्या लूट बलात्कार की घटनाएं घट रही है. कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. उक्त बातें हाजीपुर में निजी कार्यक्रम में शामिल होने के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा. उन्होंने कहा कि बिहार में थाना और ब्लॉक लेवल पर इतना भ्रष्टाचार बढ़ गया है. आम जनता परेशान हो रही है. बिना घूस के कोई काम नहीं होता हर लेवल पर मंत्री की लेवल पर भी. ग्लोबल टेंडर जिस प्रकार से किया गया है, आप लोग देखिए बिहार के ठेकेदार तो मर गया. उसको तो काम नहीं मिलेगा. यह लोग कमीशन खोर लोग कमीशन लेकर के बाहरी लोगों से काम करवाएंगे. इसमें आप लोग देखिए गा कितनी वित्तिय अराजकता फैलेगी. एनडीए बीस साल तक ऐ लोगो ने बिहार को बेरोजगार रखा. महंगाई और पलायन सबसे ज्यादा बढ़ा हुआ है. 20 साल के शासन में भी बिहार प्रति व्यक्ति आय और किसानों के आय में सबसे पीछे है. ऐ लोग कभी मुद्दे की बात नहीं करते हैं. 20 साल के 18 सरकार से जनता काफी गुस्से में है, और इस बार सरकार को जनता बदलने का काम करेगी. चिराग पासवान के बिहार के जनता के बुलाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमको उस पर कोई बात नहीं कहना है, वह है कहा सांसद कहां से हैं अब उनका निर्णय लेना है क्या करना है नहीं करना है. तेजस्वी यादव हाजीपुर और बिदुपुर के विभिन्न शादी एवं श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने आए थे.